आजकल हमारा जीवन हमारे स्मार्ट फोन्स के चारों तरफ़ घूमता है. इन दिनों अपनी डेली लाइफ के कितने ही काम - ऑनलाइन स्टडी, ऑनलाइन शॉपिंग, डेली ग्रोसरी शॉपिंग, बिल्स पेमेंट, ईमेल्स रिसीव और सेंड करना, टीवी न्यूज़, मूवीज़, मनचाहे विडियोज़, ऑनलाइन गेम्स, डॉक्टर’स अपॉइंटमेंट, प्लम्बर/ इलेक्ट्रीशियन को बुलाना, सॉन्ग्स और एंटरटेनमेंट, चैट शोज़ और लाइव टेलीकास्ट्स - हम कहीं भी और किसी भी समय अपने स्मार्ट फोंस पर ही कर लेते हैं. बस इसके लिए जरुरी है 24x7 इंटरनेट कनेक्शन और संबंधित मोबाइल ऐप्स और इसलिए.......बेशक अब देश-दुनिया में स्किल्ड और क्वालिफाइड ऐप डेवलपर्स की मांग दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है.
जी हां! इस आर्टिकल में हम ऐप डेवलपर्स के लिए उपलब्ध फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे है. ये निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज करके स्टूडेंट्स और पेशेवर ऐप डेवलपमेंट की विभिन्न फ़ील्ड्स में अपना शानदार करियर शुरू कर सकते हैं.

ऐप डेवलपमेंट और इससे संबंधित विभिन्न कोर्सेज
अगर हम ऐप डेवलपमेंट के बारे में जिक्र करें तो स्मार्ट फ़ोन्स, स्मार्ट वाचेज और टेबलेट्स जैसी विभिन्न मोबाइल डिवाइसेस के लिए उपयोगी कंप्यूटर एप्लीकेशन तैयार करना ऐप डेवलपमेंट के तहत ही शामिल किया जाता है. आजकल देश-दुनिया में ढेरों मोबाइल ऐप्स रोज़ाना इस्तेमाल किये जाते हैं और इसलिए, अनेक ऑनलाइन मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज भी आपके लिए पेड और फ्री ऑफ़ कॉस्ट मोड पर उपलब्ध हैं.
नीचे आपके लिए कोर्सेरा, एलिसन और एड्क्स पर उपलब्ध कुछ विशेष फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण लिस्ट पेश की जा रही है. आप इन तीनों इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से अपना मनचाहा ऑनलाइन कोर्स करके अपने प्रोफेशनल स्किल्स बढ़ा सकते हैं. ये कोर्सेज पूरे करने के बाद आपको आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ नेशनल और इंटरनेशनल फेम के ब्रांड्स में बढ़िया जॉब ऑफर्स हासिल कर सकते हैं.
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा पर उपलब्ध निम्नलिखित ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज आपके प्रोफेशनल स्किल्स को काफी बढ़ा देंगे:
- एंड्राइड ऐप डेवलपमेंट
- बिल्ड योर फर्स्ट एंड्राइड ऐप (प्रोजेक्ट-सेंटर्ड कोर्स)
- फुल स्टैक वेब एंड मल्टीप्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप डेवलपमेंट
- iOS ऐप डेवलपमेंट विद स्विफ्ट
- डेवलपिंग एंड्राइड ऐप्स विद ऐप इन्वेंटर
- मल्टीप्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप डेवलपमेंट विद रियेक्ट नेटिव
- इंट्रोडक्शन टू वेब डेवलपमेंट
- बिल्ड ए सिंपल ऐप इन एंड्राइड स्टूडियो विद जावा
- जावा फॉर एंड्राइड
- बिल्ड ए गूगल फायरबेस वेब एप्लीकेशन
- वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट: बेसिक कॉन्सेप्ट्स
- इंट्रोडक्शन टू एंड्राइड ग्राफ़िक्स
- iOS ऐप डेवलपमेंट बेसिक्स
- इंट्रोडक्शन टू CSS3
एलिसन के फ्री ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज
इस ऑनलाइन पोर्टल पर आपके लिए एंड्राइड और iOS सिस्टम्स के लिए निम्नलिखित बेहतरीन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं:
- फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर्स एंड कोड इन iOS
- डिप्लोमा इन एडवांस्ड iOS एंड स्विफ्ट
- मशीन लर्निंग फॉर ऐप्स
- डिप्लोमा इन iOS 12 एंड स्विफ्ट 4 बेसिक्स
- इंट्रोडक्शन टू यूनिट टेस्टिंग इन iOS ऐप डेवलपमेंट
- फंडामेंटल्स ऑफ़ गूगल एंड्राइड डेवलपमेंट
- इंट्रोडक्शन टू एडवांस्ड स्विफ्ट प्रोग्रामिंग फॉर iOS
- i फ़ोन ऐप डेवलपमेंट
- इंट्रो टू स्विफ्ट 4 प्रोग्रामिंग फॉर iOS
- क्रिएट एंड्राइड ऐप्स यूजिंग फायर स्टोर
- क्रिएट iOS ऐप्स यूजिंग फायर स्टोर
- डिप्लोमा इन फायर स्टोर डेवलपमेंट
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज
सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर आपके लिए निम्नलिखित ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं:
- कंप्यूटर साइंस एंड मोबाइल ऐप्स
- फ्रंट एंड वेब डेवलपर
- HTML5 फ्रॉम W3C
- इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग विद जावा
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग
- HTML5 एंड CSS फंडामेंटल्स
- HTML5 कोडिंग एसेंशियल्स एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज
- मोबाइल ऐप डेवलपमेंट विद स्विफ्ट
- बिल्ड योर वैरी फर्स्ट iOS ऐप
- फ्रॉम जावा टू एंड्राइड फॉर बिगनर्स
- जावा एंड एंड्राइड फाउंडेशन
- डेवऑप्स फॉर मोबाइल ऐप्स
उक्त कोर्सेज के अलावा आप निम्नलिखित कोर्सेज भी ज्वाइन कर सकते हैं:
उडेसिटी - डेवलपिंग एंड्राइड ऐप्स बाय गूगल
यह भी आपके लिए एक फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऐप डेवलपमेंट कोर्स है जिसकी कुल अवधि 2 सप्ताह से भी कम है और इस कोर्स का इंटरमीडिएट है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एंड्राइड फोंस के बेसिक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं और फिर, प्रोफेशनल एंड्राइड ऐप्स तैयार कर सकते हैं.
गूगल डेवलपर्स ट्रेनिंग
यहां सभी लेवल्स के स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए एंड्राइड ऐप डेवलपमेंट कोर्सेज उपलब्ध हैं. इन कोर्सेज की अवधि हरेक कोर्स के मुताबिक अलग-अलग है. इन कोर्सेज में आपको ऐप डेवलपमेंट की फंक्शनैलिटी, डाटाबेसेस इर इंटरनेट से उन्हें कनेक्ट करने के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलेगी और आप इन ऐप्स का बेसिक पोर्टफोलियो तैयार करने में माहिर हो जायेंगे.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
भारत में एप डेवलपर का करियर और फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स
स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी हैं ये एग्जाम एवं एजुकेशनल एप्स, करें डाउनलोड
जानिये ये हैं पढ़ते समय स्मार्ट फ़ोन डिस्टर्बेंस से बचने के कारगर एप्स