आपके लिए पढ़ते समय स्मार्ट फ़ोन डिस्टर्बेंस से बचने के ये हैं कारगर मोबाइल एप्स

हमेशा पढ़ते समय स्टूडेंट्स को पूरी एकाग्रता से पढ़ना चाहिए ताकि वे अपने लेसंस, टॉपिक्स, कॉन्सेप्ट्स और फैक्ट्स को अच्छी तरह समझ सकें. इस आर्टिकल में हम आपके लिए पढ़ते समय डिस्टर्बेंस से बचने के कारगर मोबाइल एप्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं.

Few useful Mobile Apps to steer clear of distractions while studying
Few useful Mobile Apps to steer clear of distractions while studying

आजकल दुनिया में निरंतर जारी टेक्निकल एडवांसमेंट के कारण स्मार्ट फ़ोन्स, इंटरनेट और सोशल मीडिया का बोलबाला है. दुनिया के अन्य सभी देशों के तकरीबन सभी स्टूडेंट्स के साथ ही, इंडियन स्टूडेंट्स भी स्मार्ट फ़ोन और सोशल मीडिया एडिक्शन का अपवाद नहीं हैं. लेकिन स्टूडेंट्स के लिए तब यह समस्या काफी गंभीर हो जाती है जब एग्जाम के दिनों में भी वे अपने स्मार्ट फ़ोन और सोशल मीडिया अपडेट्स से चिपके रहते हैं और इस वजह से ठीक से अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं. यकीनन ऐसे सभी स्टूडेंट्स पूरी एकाग्रता से नहीं पढ़ पाते हैं जिस वजह से उन स्टूडेंट्स के आशातीत रिजल्ट्स नहीं आ पाते हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपके सामने कुछ ऐसे कारगर मोबाइल एप्स के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं जो आपको पढ़ते समय स्मार्ट फ़ोन्स और सोशल मीडिया से होने वाले डिस्ट्रेक्शन्स से बचा सकते हैं. बेशक! ये ऐसे मोबाइल एप्स पेड और/ या फ्री मोबाइल एप्स हैं जो स्टूडेंट्स को पढ़ते समय सोशल मीडिया और स्मार्ट फ़ोन्स की डिस्टर्बेंस से बड़े ही कारगर तरीके से बचा सकते हैं.

Career Counseling
  • एपब्लॉक-स्टेफोकस्ड

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के अलावा अगर आप बहुत ज्यादा गेमिंग करते हैं, तो इस एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं, क्योंकि गेमिंग और सोशल मीडिया की वजह से स्टूडेंट्स का बहुत ज्यादा समय नष्ट हो जाता है. इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे एप्स के अलावा, टॉकिंग टॉम, एंजेला जैसे एडिक्टिव एप्स को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • एप डिटॉक्स

यह एप आपके मोबाइल एप यूसेज को कम करने में मदद करता है. आप इस एपलॉकर से अपने स्मार्टफ़ोन के एप्स लॉक कर सकते हैं. इस एप के जरिये पेरेंट्स भी अपने किड्स के फ़ोन पर स्क्रीन टाइम को कंट्रोल कर सकते हैं. इसी तरह, पढ़ते समय स्टूडेंट्स अपने फेसबुक को लॉक कर सकते हैं. इस एप पर स्टूडेंट्स और यूजर्स अपनी मर्जी के मुताबिक विभिन्न एप्स को खोलने या लॉक रखने का टाइम भी निर्धारित कर सकते हैं. इस एप को इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स अपने स्टडी आवर्स में विभिन्न सोशल मीडिया एप्स को लॉक रख सकते हैं और फ्री टाइम में अपनी मर्जी के मुताबिक अपना स्मार्ट फ़ोन यूज़ कर सकते हैं.

  • ऑफटाइम

यह एप फेसबुक और गेम्स के एप्स को ब्लॉक करके स्टूडेंट्स या यूजर्स की मदद करता है. यह एप स्टूडेंट्स के कम्युनिकेशन्स को भी फ़िल्टर करता है ताकि स्टूडेंट्स पढ़ते समय हरेक किस्म की डिस्टर्बेंस से बच सकें. इस एप को आप अपनी जरूरत के मुताबिक मॉडिफाई कर सकते हैं और वर्क, फैमिली तथा अपने लिए समय निर्धारित कर सकते हैं. इस एप के इस्तेमाल से आप हर किस्म की डिस्टर्बेंस से बच जायेंगे और खूब मन लगाकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे.

  • माइडिजिटलडाइट

आप सोशल मीडिया के साथ दूसरे एप्स पर कितना ज्यादा समय बिताते हैं, क्वालिटी टाइम : माइ डिजिटल डाइट उसके बारे में आपको रियल टाइम में जानकारी देता है. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि इन एप्स से आपका कितना समय पूरे दिन में बर्बाद हो जा रहा है. इससे आपको सोशल मीडिया के इस्तेमाल को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. दरअसल, यह मॉनिटरिंग एप है. इसमें टाइम रिस्ट्रिक्शंस के लिए एलर्ट, टेक ए ब्रेक, शेड्यूल ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो स्टूडेंट्स के लिहाज से उपयोगी हो सकते हैं. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.  

  • ब्रेक फ्री

यह एप आपकी इनफॉर्मेशन को कई हिस्सों में बांट देता है ताकि आप अपने एडिक्शन स्कोर को अच्छी तरह समझ सकें. यह एप आपको बताता है कि एक दिन में कितनी बार आप अपने स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन को अनलॉक करते हैं. इस एप में आपका फ़ोन यूसेज रिकॉर्ड हो जाता है. इस तरह, धीरे-धीरे स्टूडेंट्स अपना फ़ोन एडिक्शन कम करके अपनी पढ़ाई में अपना मन लगा सकते हैं.

आपके लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण मोबाइल एप्स

यहां स्टूडेंट्स और अन्य मोबाइल यूजर्स के लिए कुछ ऐसे अन्य महत्वपूर्ण मोबाइल एप्स की एक लिस्ट पेश है जो स्टूडेंट्स को पढ़ते समय या विभिन्न पेशेवरों को काम के दौरान सोशल मीडिया अपडेट्स या स्मार्ट फ़ोन को यूज़ करने के एडिक्शन से बचा सकते हैं जैसेकि:

  • क्लियर लॉक
  • क्वालिटी टाइम
  • फ़ॉरेस्ट: स्टे फोकस्ड
  • मूमेंट
  • फ्लिप्ड
  • स्टे ऑन टास्क
  • स्क्रीन टाइम कंट्रोल

जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.  

अन्य महत्तवपूर्ण लिंक

स्टडी कोर्स चुनने से पहले इन पॉइंट्स पर जरुर ध्यान दें

स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज लाइफ के दौरान जरुरी हैं ये रोचक अनुभव

अक्सर भारतीय छात्र करते हैं इन प्रॉब्लम्स का सामना

 

 

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories