वर्ष 2020 में आपके लिए टॉप 20 फ्री ऑनलाइन कोर्सेज

Jul 15, 2020, 21:06 IST

वर्ष 2020 में दुनिया भर में कोविड -19 महामारी के कारण ऑनलाइन एजुकेशन वर्तमान समय की पहली आवश्यकता बन गई है और देश-दुनिया में स्टडी एट होम कॉन्सेप्ट को फ़ॉलो किया जा रहा है. यहां कुछ ऐसे बेहतरीन फ्री ऑनलाइन कोर्स विकल्प दिए जा रहे हैं जिन्हें वर्ष 2020 में आप भी ज्वाइन करके अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स और टेक्निकल स्किल्स को बढ़ा सकते हैं.  

Top 20 Free Online Courses for You in 2020
Top 20 Free Online Courses for You in 2020

 वर्ष 2020 जनवरी माह में अपने साथ अनेक उम्मीदें और आशायें लेकर आया था लेकिन जल्दी ही पूरी दुनिया में इस वर्ष के शुरु में ही कोरोना वायरस का प्राणघातक हमला हो गया. इस कारण देश-दुनिया में पिछले कुछ महीने से पूर्ण लॉक डाउन लागू हो गया है. पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं, सामजिक जीवन और डेली लाइफ पर इस लॉक डाउन का बहुत ही नेगेटिव असर पड़ा है.

ऐसे में, जब देश-दुनिया के तकरीबन सभी स्कूल, कॉलेज एजुकेशनल/ मैनेजमेंट/ टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स लॉक डाउन की वजह से बंद हो गये तो स्टूडेंट्स, ट्रेनीज़ और इंटरेस्टेड पेशेवरों के लिए नेशनल लेवल पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तहत ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल के विभिन्न सुप्रसिद्ध ऑनलाइन एजुकेशनल पोर्टल्स/ वेबसाइट्स भी ढेरों फ्री ऑनलाइन कोर्सेज आपके लिए ऑफर कर रहे हैं.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए वर्ष 2020 के टॉप 20 फ्री ऑनलाइन कोर्सेज का संक्षिप्त, लेकिन महत्त्वपूर्ण विवरण पेश कर रहे हैं. आप भी इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी रूचि, टैलेंट, एकेडमिक और टेक्निकल नीड्स के मुताबिक, निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में से कोई सूटेबल कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं जैसेकि:

  • एड्क्स - एकेडमिक एंड बिजनेस राइटिंग

यह एक फ्री ऑफ़ कॉस्ट, इंटरमीडिएट लेवल का शॉर्ट ड्यूरेशन का कोर्स हैं जिसके लिए आपके सिर्फ 20 - 30 घंटे ही लगेंगे. कैलिफ़ोर्निया बर्कले यूनिवर्सिटी यह कोर्स आपके लिए ऑफर कर रही है और इस राइटिंग कोर्स में साइंस, टेक्नोलॉजी, लिटरेचर और सोशल साइंस के विभिन्न टॉपिक्स पर आपके राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए 5 लेसंस के माध्यम से बेसिक राइटिंग कॉन्सेप्ट्स की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है ताकि आप अपना प्रोफेशनल राइटिंग स्टाइल विकसित कर सकें.

  • कोर्सेरा - हाई इम्पैक्ट बिजनेस राइटिंग

यह कोर्स बिगनर्स से लेकर एडवांस्ड लेवल के पेशेवर भी ज्वाइन कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए आपको केवल अपने 4 - 8 घंटे ही लगाने होंगे. इस कोर्स में मुख्य तौर पर 4 लेसंस हैं जिनके माध्यम से आप बिजनेस राइटिंग की कमियों को पहचान कर और उनसे बचकर, बहुत ही प्रभावी तरीके से अपने आइडियाज और कॉन्सेप्ट्स को लिख सकेंगे.

  • ओपन टू स्टडी - राइटिंग फॉर वेब

यह कोर्स भी सभी लेवल्स के स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए है जिसमें 4 लेसंस के माध्यम से आपको वेब राइटिंग स्टाइल, SEO और ऑनलाइन राइटिंग की काफी अच्छी जानकारी मिल जायेगी. इस कोर्स की कुल अवधि मात्र 16 घंटे है.

  • एलिसन - बेसिक फ्रेंच लैंग्वेज स्किल्स फॉर एव्री डे लाइफ

इस कोर्स की कुल अवधि 10 घंटे है और फ्रेंच लेवल सीखने के इच्छुक बिगनर्स के लिए केवल 6 लेसंस के माध्यम से डेली लाइफ में इस्तेमाल करने के लिए बेसिक फ्रेंच की अच्छी जानकारी दी जायेगी.

  • एड्क्स - लर्न बेसिक मेंडरिन (चाइनीज़)

मेंडरिन अर्थात चाइनीज़ दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली लैंग्वेजेज में से एक है. बिगनर लेवल के स्टूडेंट्स और पेशेवर भी यह कोर्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं. यह 24 घंटे की अवधि का कोर्स है जिसमें कुल 6 लेसंस हैं.

  • BBC - टॉक इटेलियन

बिगनर्स  के लिए यह कोर्स BBC ऑफर कर रहा है और इस कोर्स में रोज़मर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली इटेलियन लैंग्वेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी केवल 9 लेसंस के माध्यम से आपको दी जायेगी.

  • उडेसिटी - हाउ टू बिल्ड ए स्टारअप

इस कोर्स के तथ आपको अपना सफल स्टार्टअप शुरू करने के लिए 8 लेसंस के माध्यम से सारे महत्त्वपूर्ण स्टेप्स की जानकारी दी जायेगी. इंटरमीडिएट लेवल के इस कोर्स की कुल अवधि 24 घंटे है.

  • कोर्सेरा - कॉम्पिटीटिव स्ट्रेटेजी

आपके लिए इंटरमीडिएट लेवल के इस कोर्स में 6 लेसंस हैं और आपको अपने 10 घंटे इस कोर्स के लिए लगाने होंगे. इस कोर्स में गेम थ्योरी के माध्यम से आपको अपनी कंपनी के लिए कॉम्पटीटिव स्ट्रेटेजीज तैयार करने के लिए ट्रेंड किया जायेगा.

  • कोर्सेरा - न्यू वेंचर फाइनेंस: स्टार्टअप फंडिंग फॉर एंटरप्रिनियोर्स

यह कोर्स आपके लिए मेरीलैंड यूनिवर्सिटी ऑफर कर रहे हैं. इंटरमीडिएट लेवल के इस कोर्स में 4 लेसंस के माध्यम से आपको अपने स्टार्टअप के लिए फंड्स हासिल करने के उपयोगी तरीके समझाये जाते हैं. इस कोर्स के लिए कुल 20 घटे का समय आपको निकालना होगा.

  • ग्लोबल स्पीचराइटर - स्पीच राइटिंग 101

सभी लेवल्स के स्टूडेंट्स और पेशेवर यह कोर्स ज्वाइन करके अपने स्पीकिंग और स्पीच स्किल्स निखार सकते हैं. इस कोर्स में कुल 10 लेसंस के माध्यम से आपको मोस्ट इफेक्टिव स्पीचेस लिखना सिखाया जाएगा.  

  • एड्क्स - कम्यूनिकेटिंग स्ट्रेटेजिकली

इंटरमीडिएट लेवल के इस कोर्स में कुल 5 लेसंस हैं और साइंटिस्ट्स, इंजीनियर्स और अन्य सभी टेक्निकल पेशेवर अपने कुल 30 घंटे इस्तेमाल करके इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजीज सीख सकते हैं.

  • कोर्सेरा - सक्सेसफुल नेगोशिएशन: एसेंशियल स्ट्रेटेजीज एंड स्किल्स

सभी लेवल्स के स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए यह एक लगभग 9 घंटे की अवधि का कोर्स है जिसमें 6 लेसंस के माध्यम से आपको सक्सेसफुल नेगोशिएशन की इफेक्टिव जानकारी दी जायेगी ताकि आप एक सफल पेशेवर या कारोबारी बन सकें.

  • एड्क्स - इंट्रोडक्शन टू पब्लिक स्पीकिंग

सभी स्टूडेंट्स और पेशेवर यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें कुल 10 लेसंस के माध्यम से आपको 10 सप्ताह के भीतर ही पब्लिक स्पीकिंग में एक्सपर्ट बनने के स्किल्स सिखाये जायेंगे. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी यह कोर्स आपके लिए ऑफर कर रही है.

  • हब स्पॉट - ईमेल मार्केटिंग क्रेश कोर्स

यह बिगनर्स के लिए एक उपयोगी कोर्स है जिसमें 5 लेसंस के माध्यम से ईमेल मार्केटिंग गोल्स को हासिल करने के लिए उपयोगी टिप्स सिखाये जायेंगे.

  • कोर्सेरा - मार्केटिंग इन ए डिजिटल वर्ल्ड

कुल 32 घटे के इस कोर्स में 24 लेसंस के माध्यम से यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेनॉइस आपके डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स बढाने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट सिखा रही है.

  • उडेमी - एडवांस्ड SEO: टैक्टिस एंड स्ट्रेटेजी

सभी स्टूडेंट्स और पेशेवर मात्र 01 घंटे का यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें कुल 7 लेसंस के जरिये आपको SEO के महत्त्वपूर्ण आस्पेक्ट्स और स्ट्रेटेजीज की जानकारी दी जायेगी.

  • एलिसन - डिप्लोमा इन सोशल मीडिया मार्केटिंग

कुल 20 घंटे के इस कोर्स में 11 लेसंस हैं और बिगनर्स भी यह कोर्स ज्वाइन करके ईमेल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग और फेसबुक को अपने कारोबार के विभिन्न उद्देश्य हासिल करने के लिए अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • उडेमी - इंट्रोडक्शन टू ग्राफ़िक डिजाइन

बिगनर्स के लिए यह कोर्स केवल 01 घंटे का है जिसमें 12 लेसंस हैं. ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स इस कोर्स को करने के बाद लोगो  डिज़ाइन करने के साथ-साथ डिजाइनिंग के बेसिक प्रिंसिपल्स और एलेमेंट्स सीख सकते हैं.

  • कोडकेडमी - HTML और CSS

यह बिगनर लेवल का कोर्से है जिसकी अवधि 7 घंटे है और कुल 12 लेसंस के माध्यक से स्टूडेंट्स को उक्त कोड्स की जानकारी दी जा रही है. इस कोर्स के लिए किसी पूर्व एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है.

  • डैश - जनरल असेंबली

बिगनर्स के लिए इस कोर्स में कुल 4 प्रोजेक्ट्स हैं और इस कोर्स को ज्वाइन करने वाले स्टूडेंट्स HTML, CSS और जावा स्क्रिप्ट की बेहतरीन जानकारी हासिल कर लेंगे.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News