आज हम कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की सबसे लोकप्रिय लैंग्वेजेज में से एक लैंग्वेज के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं. जी हां! वह सबसे लोकप्रिय कंप्यूटर लैंग्वेज है - पाइथन.
आइये इस आर्टिकल को पढ़कर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पाइथन और इसके कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल करें.
पाइथन क्या है?
पाइथन एक हाई लेवल की ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे देश-दुनिया के एकेडमिक इंस्टीट्यूशन्स के साथ सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज़ भी अपने रोज़ाना के कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कामकाज में काफी इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, पाइथन एक सुप्रसिद्ध जनरल परपस कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे कंप्यूटर एक्सपर्ट्स अपने बड़े और छोटे लेवल के एप्लीकेशन्स के लिए इस्तेमाल करते हैं.
पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अक्सर डाटा साइंस और मशीन लर्निंग के शुरू के कोर्सेज के लिए एक अच्छी चॉइस भी मानी जाती है. पाइथन को देश-दुनिया में काफी बड़े स्तर पर अपनाने के पीछे इसकी विशाल स्टैंडर्ड लाइब्रेरी, पढ़ने में सरलता और फंक्शनल, प्रोसीज़रल तथा ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग स्टाइल्स हैं.
एलिसन के फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज
एलिसन के निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन पाइथन प्रोग्रामिंग कोर्सेज करने पर आप पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की काफी अच्छी जानकारी हासिल कर लेंगे:
- डिप्लोमा इन पाइथन प्रोग्रामिंग - रिवाइज्ड
- पाइथन प्रोग्रामिंग: वर्किंग विथ लिस्ट्स एंड फाइल्स - रिवाइज्ड
- प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स विद पाइथन - रिवाइज्ड
- पाइथन प्रोग्रामिंग: वर्किंग विद फंक्शन्स एंड हैंडलिंग एरर्स - रिवाइज्ड
- पाइथन प्रोग्रामिंग: वर्किंग विद कॉम्प्लेक्स डिसीजन्स एंड इवेंट्स - रिवाइज्ड
- पाइथन प्रोग्रामिंग: वर्किंग विद नंबर्स, डेट्स एंड टाइम - रिवाइज्ड
- इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग विद पाइथन - रिवाइज्ड
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज
कोर्सेरा के ये फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज करने के बाद आपके लिए पाइथन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज करने के बाद आप पाइथन प्रोग्रामिंग से जुड़े सभी काम अच्छी तरह से कर लेंगे.
- पाइथन फॉर एव्रीबॉडी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- पाइथन 3 प्रोग्रामिंग - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- गूगल IT ऑटोमेशन विद पाइथन - गूगल
- एप्लाइड डाटा साइंस विद पाइथन - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- पाइथन फॉर डाटा साइंस एंड AI - IBM
- पाइथन बेसिक्स - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- क्रैश कोर्स ऑन पाइथन - गूगल
- इंट्रोडक्शन टू पाइथन - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- क्रिएट योर फर्स्ट गेम विद पाइथन - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- स्टेटिस्टिक्स विद पाइथन - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू स्क्रिप्टिंग इन पाइथन - राइस यूनिवर्सिटी
- कोविड 19 डाटा एनालिसिस यूजिंग पाइथन - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज
फ्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर ये फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज आपके लिए IBM, माइक्रोसॉफ्ट और GTx जैसे सुप्रसिद्ध इंस्टीट्यूशन्स ऑफर कर रहे हैं:
- पाइथन डाटा साइंस - IBM
- प्रोग्रामिंग फॉर एव्रीबॉडी (गेटिंग स्टार्टेड विद पाइथन) - मिशिगनX
- कम्प्यूटेशनल थिंकिंग यूजिंग पाइथन - MITx
- पाइथन बेसिक्स फॉर डाटा साइंस - IBM
- इंट्रोडक्शन टू पाइथन: एब्सोलूट बिगनर - माइक्रोसॉफ्ट
- इंट्रोडक्शन टू पाइथन प्रोग्रामिंग - GTx
- इंट्रो टू कंप्यूटिंग इन पाइथन - GTx
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और मशीन लर्निंग में पाइथन का बखूबी इस्तेमाल कर सकेंगे.
- इंट्रोडक्शन टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद पाइथन
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस
- वेब प्रोग्रामिंग विद पाइथन एंड जावा स्क्रिप्ट
ये हैं पाइथन लैंग्वेज के 2 अन्य महत्त्वपूर्ण कोर्सेज
- गूगल पाइथन क्लास
पाइथन की लोकप्रियता को ध्यान में रखकर गूगल ने भी अब कंप्यूटर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए पाइथन क्लास शुरू की है. यह फ्री पाइथन क्लास गूगल उन स्टूडेंट्स या प्रोफेशनल्स के लिए ऑफर कर रहा है जिन्हें पहले से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का कुछ कार्य अनुभव है और जो लोग पाइथन में मास्टरी हासिल करना चाहते हैं. यह सिर्फ 2 दिन की अवधि का कोर्स है और हरेक सेक्शन के बाद आपके कोडिंग प्रैक्टिसिंग एक्सरसाइजेज भी दी गई हैं.
- इंट्रोडक्शन टू पाइथन प्रोग्रामिंग - उडेसिटी
उडेसिटी पर बिगनर्स के लिए यह एक फ्री ऑफ़ कॉस्ट इंट्रोडक्टरी पाइथन कोर्स है जिसमें पाइथन की इंट्रोडक्टरी नॉलेज देने के साथ ही पाइथन की बेस्ट प्रैक्टिसेज भी शामिल हैं ताकि आपके पाइथन प्रोग्रामिंग स्किल्स निखर सकें. यह एक 5 सप्ताह की अवधि का शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसके लिए आपको हरेक सप्ताह अपने चार से पांच घंटे निकालने पड़ेंगे. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में अपने करियर ग्राफ में पॉजिटिव ग्रोथ ला सकेंगे.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्सेज
ये फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज बढ़ा सकते हैं आपके एनालिटिकल स्किल्स
इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए विशेष वेब डेवलपमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation