कंप्यूटर, इंटरनेट और वेबसाइट्स का हमारे जीवन में महत्त्व लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में, देश-दुनिया में IT एक्सपर्ट्स और वेब डेवेलपर्स की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है. अगर आप भी एक ऐसे स्टूडेंट हैं जो वेब डेवलपर के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं या फिर, कंप्यूटर और वेबसाइट डिजाइनिंग/ डेवलपमेंट की फील्ड से जुड़े एक प्रोफेशनल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास साबित हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हम इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए कुछ विशेष वेब डेवलपमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में एक उपयोगी चर्चा पेश कर रहे हैं.
एड्क्स
हार्वर्ड और MIT जैसी सुप्रसिद्ध लीग यूनिवर्सिटीज़ द्वारा स्थापित एड्क्स एक नॉन-प्रॉफिट MOOC वेबसाइट है. इस साइट पर MIT, बर्कले, मेरीलैंड विश्वविद्यालय, क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी सहित दुनिया की कई सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ से स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स कंप्यूटर साइंस, लिंगविस्टिक्स, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित कई फ़ील्ड्स में फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं. यहां पेश हैं एड्स द्वारा ऑफर किये जा रहे कुछ फ्री ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट कोर्सेज की एक लिस्ट:
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस - माइक्रोसॉफ्ट, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
- कंप्यूटर साइंस फॉर वेब प्रोग्रामिंग - हार्वर्डडएक्स, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
- कंप्यूटर साइंस फॉर गेम डेवलपमेंट - हार्वर्डडएक्स, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
- फ्रंट-एंड वेब डेवलपर - W3Cx, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
- HTML5 - एक्स सीरीज
- कंप्यूटर साइंस एसेंशियल्स फॉर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट - प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
- कंप्यूटर साइंस एंड मोबाइल ऐप्स - प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
- कंप्यूटर साइंस फॉर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस - प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
- प्रोग्रामिंग फॉर दी वेब विद जावा स्क्रिप्ट
- जावा स्क्रिप्ट इंट्रोडक्शन - W3Cx, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
अब हम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा वेब डेवलपमेंट की फील्ड में ऑफर किये जा रहे कुछ प्रमुख कोर्सेज के बारे में जानते हैं जिन्हें स्टूडेंट्स इन दिनों फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर सकते हैं जैसेकि:
- CS50 - वेब प्रोग्रामिंग विद पाइथन एंड जावा स्क्रिप्ट (अवधि - 12 सप्ताह)
- CS50 - मोबाइल ऐप डेवलपमेंट विद रियेक्ट नेटिव (13 सप्ताह)
- CS50 - इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस (11 सप्ताह)
कोर्सेरा
यह विश्व प्रसिद्ध ई-लर्निंग वेबसाइट आपके लिए बहुत से महत्त्वपूर्ण कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट और फीस ऑप्शन के साथ ऑफर करती है. अब हम यहां स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए विभिन्न वेब डेवलपमेंट ऑनलाइन कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं, कोर्सेरा पर आप अपना मनचाहा ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं जैसेकि:
- वेब डिज़ाइन फॉर एव्रीबॉडी: बेसिक्स ऑफ़ वेब डेवलपमेंट एंड कोडिंग - यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
- HTML, CSS, एंड जावा स्क्रिप्ट फॉर वेब डेवलपर्स - जोन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू वेब डेवलपमेंट - यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया
- रिस्पोंसिव वेबसाइट डेवलपमेंट एंड डिज़ाइन - गोल्डस्मिथ्स, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंडन
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन कंप्यूटर साइंस - यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंडन
- वेब एप्लीकेशन्स फॉर एव्रीबॉडी - यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
- इंट्रोडक्शन टू पाइथन - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- गूगल IT सपोर्ट - गूगल
- डाटा स्ट्रक्चर्स एंड अल्गोरिथम्स - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
- पाइथन प्रोग्रमिंग: ए कन्साइज़ इंट्रोडक्शन - वेजलेयन यूनिवर्सिटी
उडेसिटी
इस एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन की स्थापना जून, 2011 में हुई थी और इस समय इसके 11 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं. इस संगठन का हेडक्वार्टर भी कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में है. अगर आप वेबसाइट में ही अपना करियर फोकस करना चाहते हैं तो आप यहां से निम्नलिखित वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर सकते हैं:
- फ्रंट एंड वेब डेवलपर
- फ़ुल स्टेक वेब डेवलपर
- फ़ुल स्टेक फाउंडेशन्स
- जावा डेवलपर
- इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग
- डाटा स्ट्रक्चर्स एंड अल्गोरिथ्म्स
- एंड्राइड डेवलपर
- डिज़ाइन ऑफ़ कंप्यूटर प्रोग्राम्स
- इंट्रो टू HTML एंड CSS सर्टिफिकेशन्स
खान एकेडमी
खान एकेडमी सुप्रसिद्ध नॉन-प्रॉफिट एजुकेशनल पोर्टल है जो स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित वेब डेवलपमेंट ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रही है क्योंकि इसका मिशन– सभी के लिए कहीं पर भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट विश्व-स्तर की एजुकेशन उपलब्ध करवाना है.
- इंट्रो टू JS - ड्राइंग एंड एनीमेशन
- इंट्रो टू HTML/ CSS - मेकिंग वेब पेजेज
- एडवांस्ड JS - गेम्स एंड विजुअलाइजेशन
- एडवांस्ड JS - नेचुरल सिमुलेशन्स
- HTML/ JS - मेकिंग वेब पेजेज इंटरैक्टिव
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
IIT मद्रास: इंडियन स्टूडेंट्स के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
वर्ष 2020 में आपके लिए ये हैं बेस्ट फ्री ऑनलाइन एक्सेल कोर्सेज
आपके लिए विशेष फ्री ऑनलाइन गूगल कोर्सेज और ट्रेनिंग प्रोग्राम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation