कंप्यूटर पर हम लोग अक्सर अपने ऑफिस या कंपनी का अधिकतर काम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड डॉक्यूमेंट, एक्सेल वर्कशीट, पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन या पब्लिशर डॉक्यूमेंट पर करते हैं. इसी तरह, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट के साथ-साथ हमारे रोज़ के कामकाज जैसेकि, एकाउंटिंग एंड बजटिंग, डाटा एंट्री, डाटा स्टोरेज, बिजनेस डाटा के कलेक्शन और वेरिफिकेशन, चार्ट्स और ग्राफ्स बनाने, इन्वेस्टमेंट रिटर्न्स और एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटीज़ असाइन करने के लिए बहुत हद तक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट्स का ही इस्तेमाल होता है. ये एक्सेल कोर्सेज करके आप अपने वर्किंग स्किल्स बढ़ाकर अपने करियर टारगेट्स आसानी से हासिल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए वर्ष 2020 में उपयोगी कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन एक्सेल कोर्सेज के बारे में चर्चा कर रहे हैं.
बेस्ट एक्सेल कोर्सेज करवाने वाले प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स
अगर आपके मन में जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है कि कहां से आप ये बेहतरीन ऑनलाइन एक्सेल कोर्सेज कर सकते हैं?.....तो हम आपके लिए इंटरनेशनल लेवल पर सुप्रसिद्ध टॉप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जहां आपके लिए फ्री और पेड ऑप्शन्स सहित ये ऑनलाइन एक्सेल कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- कोर्सेरा
- उडेमी
- एड्क्स
- ट्रम्प एक्सेल
- लिंडा
- राइस यूनिवर्सिटी
- मैक्वेरी यूनिवर्सिटी
- गो स्किल्स
- एक्सेल इजी
बेस्ट फ्री ऑनलाइन एक्सेल कोर्सेज
अब पेश है आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कोर्सेज की एक लिस्ट जिसे देखकर आप अपने टैलेंट, प्रोफेशनल नीड और इंटरेस्ट के मुताबिक अपने लिए सूटेबल कोर्स चुन सकते हैं:
- एक्सेल स्किल्स फॉर बिजनेस सर्टिफिकेशन – कोर्सेरा
- इंट्रोडक्शन टू डाटा एनालिसिस यूजिंग एक्सेल – राइस यूनिवर्सिटी
- डाटा विजुअलाइजेशन विद एडवांस्ड एक्सेल – कोर्सेरा
- फ्री एक्सेल ऑनलाइन कोर्सेज – एड्क्स
- ऑनलाइन एक्सेल क्लासेज – ट्रम्प एक्सेल
- लर्न फ्री एक्सेल – बेसिक टू एडवांस्ड – लिंडा
- फ्री एक्सेल एसेंशियल ट्रेनिंग – लिंडा
- शॉर्ट टर्म एक्सेल क्लासेज – उडेमी
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्लासेज – बेसिक एंड एडवांस्ड – गो स्किल्स
- दी अल्टीमेट एक्सेल प्रोग्रामर कोर्स – उडेमी
- फ्री एक्सेल ट्यूटोरिअल – एक्सेल इजी
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – डाटा एनालिसिस विद एक्सेल पाइवोट टेबल्स – उडेमी
आइये अब ऊपर दिए गए कुछ प्रमुख फ्री ऑनलाइन एक्सेल कोर्सेज के बारे में यहां महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल करें:
फ्री एक्सेल ऑनलाइन कोर्सेज – एड्क्स
एड्क्स एक ऐसा ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है जिस पर उपलब्ध कोर्स कंटेंट के लिए दुनिया की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ जैसेकि, MIT और हार्वर्ड ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है. यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत से एजुकेशनल और/ या प्रोफेशनल कोर्सेज फ्री ऑफ़ कास्ट ऑफर करता है. अगर आप अपने वर्किंग स्किल्स बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन एक्सेल कोर्स करना चाहते हैं तो इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए फ्री ओंलिन्ने कोर्सेज उपलब्ध हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. एड्क्स पर आपके लिए निम्नलिखित एक्सेल कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- एक्सेल फंडामेंटल्स
- डाटा एनालिसिस – एसेंशियल स्किल्स
- बिजनेस एनालिटिक्स फंडामेंटल्स
- माइक्रोसॉफ्ट डाटा साइंस
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फॉर डाटा एनालिस्ट
लर्न फ्री एक्सेल – बेसिक टू एडवांस्ड – लिंडा
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म लिंडा जोकि अब लिंकडिन लर्निंग है, इसके माध्यम से स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन एक्सेल ट्यूटोरियल्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहा है. यहां से अपनी प्रोफेशनल नीड्स के मुताबिक एक्सेल कोर्स पूरा करने के बाद आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के बेसिक्स के साथ-साथ सभी विशेष फीचर्स पर काम करने की महारत हासिल कर लेंगे. अगर आप अपने कोर्स के साथ दिए गए असाइनमेंट्स को भी सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा. इस प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध प्रमुख कोर्सेज में से कुछ प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- एक्सेल एडवांस्ड फॉर्मेटिंग टेक्निक्स – ऑफिस 365/ एक्सेल 2019
- एक्सेल पॉवर क्वेरी
- एक्सेल वैल्यू स्ट्रीम मपिनंग
- लर्निंग एक्सेल ऑनलाइन – ऑफिस 365
- एक्सेल – यू कैन डू दिस
कोर्सेरा के माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
यह एक विश्व प्रसिद्ध ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म हैं जिसका हेड ऑफिस कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, अमेरिका में हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की स्थापना वर्ष 2012 में स्टेनफोर्ड कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर्स एंड्रू और डाफ्ने कोलर ने की थी जहां आपके लिए कई बेहतरीन और लेटेस्ट ऑनलाइन कोर्सेज, डिग्री और स्पेशलाइजेशन्स उपलब्ध हैं. कोर्सेरा पर सेल्फ लर्नर्स और नए लर्नर्स के लिए बेस्ट ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सर्टिफिकेशन उपलब्ध हैं. ये कोर्सेज आपको मल्टीपल वर्क बुक्स और वर्क शीट्स में काम करने में माहिर बनाते हैं. कोर्सेरा पर आपके लिए निम्नलिखित बेहतरीन ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं:
- एक्सेल स्किल्स फॉर बिजनेस
- एक्सेल स्किल्स फॉर बिजनेस – इंटरमिडिएट I
- एक्सेल स्किल्स फॉर बिजनेस – एसेंशियल्स
- इंट्रोडक्शन टू डाटा एनालिसिस यूजिंग एक्सेल
- डाटा एनालिसिस एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स
- एव्रीडे एक्सेल – पार्ट 1
- एक्सेल स्किल्स फॉर बिजनेस – एडवांस्ड
- मास्टरिंग डाटा एनालिसिस इन एक्सेल
- प्रॉब्लम सॉल्विंग विद एक्सेल
- गेटिंग स्टार्टेड विद गूगल शीट्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
आपके लिए विशेष फ्री ऑनलाइन गूगल कोर्सेज और ट्रेनिंग प्रोग्राम
भारत के टॉप ई-कॉमर्स फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन फ्री ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation