आजकल पूरी दुनिया के तकरीबन सभी कारोबारों में विश्लेषण या एनालिसिस के आधार पर ही आगामी वर्किंग स्ट्रेटेजीज तैयार की जाती हैं. पहले जहां किसी भी एनालिसिस के लिए आर्टिकल, बुक्स, न्यूज़ या पिछले रिकार्ड्स का सहारा लिया जाता था तो भी, इस एनालिसिस में बहुत समय लग जाता था लेकिन, आजकल यह काम इंटरनेट, कंप्यूटर और डाटा साइंस की वजह से केवल कुछ ही मिनटों और कंप्यूटर क्लिक्स पर पूरा हो जाता है. इसलिए, इन दिनों तकरीबन सभी फ़ील्ड्स और कारोबारों में बिग डाटा प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है.
आपको यह भी पता होगा कि डाटा एक्सपर्ट्स और डाटा एनालिसिस प्रोफेशनल्स को पूरी दुनिया में बहुत ही आकर्षक सैलरी पैकेजेस ऑफर किये जाते हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपके एनालिटिकल स्किल्स काफी निखर जायेंगे और आप एक बिग डाटा एक्सपर्ट के तौर पर किसी सूटेबल कंपनी में जॉब ज्वाइन करने में कामयाब रहेंगे.
आखिर यह बिग डाटा क्या है?
डाटा साइंस के तहत बिग डाटा एक ऐसी फील्ड है जिसके तहत सारी इन्फोर्मेशन को एनालाइज करके सटीक रिजल्ट्स या कैलकुलेशन्स प्रस्तुत की जाती है. बिग डाटा के तहत काफी बड़े और मुश्किल डाटा सेट्स को बहुत ही कम समय में एनालाइज करके सटीक रिजल्ट्स या/ और संभावित रिजल्ट्स तैयार कर लिए जाते हैं ताकि आगे की वर्किंग स्ट्रेटेजीज या बिजनेस पॉलिसीज़ तैयार की जा सकें.
फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज करवाने वाले प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स
आप कोर्सेरा, एड्क्स, उडेमी और एलिसन जैसे इंटरनेशनल फेम के प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं जैसेकि:
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज
कोर्सेरा पर आपके लिए डाटा साइंस और बिग डाटा के कई प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- बिग डाटा - केलिफोर्निया सैन डिएगो यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू बिग डाटा - केलिफोर्निया सैन डिएगो यूनिवर्सिटी
- मॉडर्न बिग डाटा एनालिसिस विद SQL - क्लौडेरा
- डाटा इंजीनियरिंग, बिग डाटा एंड मशीन लर्निंग ऑन GCP - गूगल क्लाउड
- एडवांस्ड डाटा साइंस विद IBM - IBM
- डाटा इंजीनियरिंग विद गूगल क्लाउड - गूगल क्लाउड
- इंट्रोडक्शन टू डाटा साइंस - IBM
- IBM AI इंजीनियरिंग - IBM
- बिग डाटा, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड एथिक्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, डेविस
- एप्लाइड डाटा साइंस - IBM
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज
एड्क्स के निम्नलिखित फ्री ऑफ़ कॉस्ट बिग डाटा कोर्सेज आपके एनालिटिकल स्किल्स को काफी बढ़ा देंगे:
- बिग डाटा एनालिटिक्स यूसिंग स्पार्क
- कम्प्यूटेशनल थिंकिंग एंड बिग डाटा
- बिग डाटा कैपस्टोन प्रोजेक्ट
- बिग डाटा एंड एजुकेशन
- एथिक्स इन AI एंड बिग डाटा
एलिसन के फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज
एलिसन के निम्नलिखित प्रमुख फ्री ऑनलाइन बिग डाटा कोर्सेज करने के बाद आपको मिल सकते हैं अच्छे जॉब ऑफर्स:
- डाटा एनालिटिक्स - माइनिंग एंड एनालिसिस ऑफ़ बिग डाटा - रिवाइज्ड
- डाटा साइंस - वर्किंग विद डाटा - रिवाइज्ड
- R फॉर डाटा एनालिसिस
- डाटा एनालिटिक्स - इंट्रोडक्शन टू मशीन लर्निंग - रिवाइज्ड
- डाटा साइंस - विजूअलाइजिंग डाटा एंड एक्सप्लोरिंग मॉडल्स - रिवाइज्ड
- व्हाई एंटरप्रिनियोर्स शुड थिंक बिग
- अंडरस्टैंडिंग डाटा एनालिसिस एंड रिपोर्ट्स इन गूगल एनालिटिक्स
आइये अब 2 प्रमुख बिग डाटा कोर्सेज के बारे में संक्षिप्त लेकिन महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल करें:
- डाटा साइंस फंडामेंटल्स - IBM
IBM द्वारा ऑफर किया जा रहा यह फ्री ऑनलाइन कोर्स आपको पहले बिग डाटा यूनिवर्सिटी और अब कॉग्निटिव क्लास के तौर पर प्रसिद्ध पोर्टल ऑफर कर रहा है. इस प्रोग्राम में डाटा साइंस 101, मेथोडॉलॉजी, हैंड्स-ऑन एप्लीकेशन्स, R प्रोग्रामिंग और ओपन सोर्स टूल्स शामिल हैं. यह एक २० घंटे की अवधि का कोर्स है लेकिन, इस कोर्स को करने से पहले आपको कंप्यूटर साइंस की अच्छी जानकारी जरुर होनी चाहिए.
- डाटा साइंस स्पेशलाइजेशन - कोर्सेरा
कोर्सेरा पर यह कोर्स आपके लिए जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रही है. लेकिन यह फ्री कोर्स करने की सुविधा केवल उन स्टूडेंट्स को ही दी जा रही है जो किसी कारण से इस कोर्स की फीस का भुगतान नहीं कर सकते हैं. इस कोर्स के तहत कुल 10 डाटा स्पेशलाइजेशन कोर्सेज शामिल हैं जैसेकि, R स्टैटिस्टिकल प्रोग्रमिंग, क्लस्टर एनालिसिस, प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्स ऑफ़ मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग. यह कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स अपना डाटा प्रोडक्ट बनाकर रियल-वर्ल्ड डाटा प्रॉब्लम सॉल्व करने में सक्षम हो जायेंगे.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
आपके लिए विशेष फ्री ऑनलाइन गूगल कोर्सेज और ट्रेनिंग प्रोग्राम
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation