देश-दुनिया में कंप्यूटर की फील्ड में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से संबंधित अनेक टेक्निकल और एकेडमिक कोर्सेज उपलब्ध होने के साथ ही ट्रेंड और एक्सपर्ट कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. अब क्योंकि कंप्यूटर और इंटरनेट हमारी डेली लाइफ का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं तो कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी विभिन्न फ़ील्ड्स में भी करियर ऑप्शन्स और करियर ग्रोथ काफी आशाजनक है. आज हम कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज के बारे में इस आर्टिकल में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं ताकि वे कोई सूटेबल फ्री ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करके अपना स्किल सेट निखार सकें और फिर, सूटेबल जॉब प्रोफाइल के लिए अप्लाई कर सकें.
कंप्यूटर की फील्ड में आखिर क्या है यह क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स?
कंप्यूटर की फील्ड में क्लाउड कंप्यूटिंग दरअसल एक ऐसा मैथड है जिसके माध्यम से फाइल स्टोरेज, डाटा प्रोसेसिंग सर्विसेज और उनकी एप्लीकेशन्स के साथ वेब सर्वर्स जैसे रिसोर्सेज के शेयर्ड ग्रुप तक इंटरनेट के माध्यम से तुरंत और/ या एक-साथ संपर्क कायम किया जा सकता है. ये रिसोर्सेज पूरी दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न डाटा सेंटर्स पर उपलब्ध होते हैं जो वेब से कनेक्टेड किसी भी व्यक्ति को और/ या डिवाइस पर उपलब्ध हो जाता है.
क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज के कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय उदाहरण
- माइक्रोसॉफ्ट एज्योर
- गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म
- IBM क्लाउड
- अमेज़न वेब सर्विसेज
- SAP
- ड्रॉप बॉक्स
- सॉफ्ट चॉइस
- पी क्लाउड
- साइंस सॉफ्ट
- अडोब
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज
फ्री ऑनलाइन पोर्टल एड्क्स पर आपके लिए क्लाउड कंप्यूटिंग के निम्नलिखित बेहतरीन कोर्सेज उपलब्ध हैं, ये कोर्सेज आपके लिए इंट्रोडक्टरी से एडवांस्ड लेवल तक उपलब्ध हैं जो आपको क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम्स को डिज़ाइन और संचालित करना सिखाते हैं.
- क्लाउड कंप्यूटिंग मैनेजमेंट
- क्लाउड कंप्यूटिंग
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज
कोर्सेरा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल लेवल की यूनिवर्सिटीज़ और इंस्टी ट्यूशन्स आपके लिए कई सूटेबल क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहे हैं और कोर्स पूरा करने के बाद निर्धारित फीस का भुगतान करके एक इलेक्ट्रॉनिक कोर्स सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं जो आप अपने करियर गोल्स हासिल करने के लिए बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं. कोर्सेरा पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- क्लाउड कंप्यूटिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- क्लाउड कंप्यूटिंग बेसिक्स (क्लाउड 101) - लर्न क्वेस्ट
- इंट्रोडक्शन टू क्लाउड कंप्यूटिंग - IBM
- क्लाउड आर्किटेक्चर विद गूगल क्लाउड - गूगल क्लाउड
- क्लाउड इंजीनियरिंग विद गूगल क्लाउड - गूगल क्लाउड
- क्लाउड कंप्यूटिंग कॉन्सेप्ट्स, पार्ट 1 - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- AWS फंडामेंटल्स: गोइंग क्लाउड-नेटिव - अमेज़न वेब सर्विसेज
- सिक्यूरिटी इन गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म (स्पेशलाइजेशन - 3 कोर्सेज) - गूगल क्लाउड
- नेटवर्किंग इन गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म (स्पेशलाइजेशन - 3 कोर्सेज) - गूगल क्लाउड
एलिसन - फ्री ऑनलाइन क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए क्लाउड कंप्यूटिंग के कई फ्री ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं और आप अपनी जरूरत तथा दिलचस्पी के मुताबिक सूटेबल कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं. एलिसन पर उपलब्ध इन सर्टिफिकेट कोर्सेज की अवधि 2 - 3 घंटे हैं और डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि 8 - 10 घंटे है. यहां आप निम्नलिखित प्रमुख क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं:
- गूगल क्लाउड कंप्यूटिंग फाउंडेशन
- इंट्रोडक्शन टू मोबाइल एंड क्लाउड कंप्यूटिंग - रिवाइज्ड
- इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स एंड दी क्लाउड - रिवाइज्ड
- कॉम्प TIA क्लाउड + बेसिक
- कॉम्प TIA क्लाउड + इंटरमीडिएट
- कॉम्प TIA क्लाउड + एडवांस्ड
- एज्योर डाटा फैक्ट्री वर्कशॉप
- सेल्सफ़ोर्स कम्युनिटी क्लाउड
- माइक्रोसॉफ्ट डिजिटल लिटरेसी - कंप्यूटर सिक्यूरिटी एंड प्राइवेसी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज: भारत में स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए चंद खास विकल्प
Comments
All Comments (0)
Join the conversation