फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज: आपके लिए हैं परफेक्ट
अगर आप इस COVID - 19 लॉकडाउन के दौरान कोई सूटेबल फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्स करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल जरुर पढ़ें और कोई सूटेबल कोर्स ज्वाइन करने से पहले कुछ आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें.

इन दिनों विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस अर्थात कोविड – 19 के कारण ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ को पूरी तरह से फ़ॉलो करने के लिए 24x7 लॉकडाउन जारी है और देश-दुनिया के सभी स्टूडेंट्स और पेशेवरों के साथ-साथ करोड़ों लोगों के पास अपने घर के भीतर रहकर अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन बढ़ाने और टेक्निकल स्किल्स निखारने के लिए आजकल काफी समय है. हमारे देश सहित भारत के अनेक सुप्रसिद्ध संगठन भी महामारी के इस प्रकोप में लोगों और खासकर स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए अपनी तरफ से भरपूर सराहनीय प्रयास कर रहे हैं. मानव संसाधन मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार ने भी यहां ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं और स्वयं पोर्टल, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तथा स्वयंप्रभा DTH चैनल्स MHRD के ऐसे ही विशेष सराहनीय प्रयास हैं. इन संकटपूर्ण परिस्थितियों में देश-दुनिया के अनेक प्राइवेट इंस्टीट्यूशन्स ने भी ‘स्टडी एट होम’ कॉन्सेप्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत के लोगों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और टेक्निकल स्किल्स बढ़ाने के लिए अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया है ताकि इस कोविड – 19 लॉकडाउन के दौरान करोड़ों लोग अपने ख़ाली समय का बेहतरीन इस्तेमाल करके अपने एजुकेशनल टैलेंट और करियर स्किल्स को निखार लें. स्टडी एट होम के कॉन्सेप्ट को ही ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज की चर्चा कर रहे हैं जैसेकि:
-
फंडामेंटल्स – डाटा साइंस
डाटा साइंस में ये फंडामेंटल कोर्सेज करने के बाद आप डाटा साइंस के बेसिक कॉन्सेप्ट्स जैसेकि, मशीन लर्निंग, आर प्रोग्रामिंग, पाइथन, डिस्क्रिप्टिव/ रिग्रेशन एनालिसिस और डाटा साइंस इन हेल्थ को अच्छी तरह समझ सकते हैं.
-
बिग डाटा
डाटा साइंस में बिग डाटा से संबंधित कोर्सेज करने के बाद आप बिग डाटा की पेचीदगियों को सीख और समझ सकते हैं. यह बिग डाटा से हासिल इन्फॉर्मेशन्स आजकल हरेक किस्म के बिजनेस के लिए एनालिसिस का महत्त्वपूर्ण टूल बन चुकी हैं. डाटा साइंस के एक्सपर्ट्स प्रोफेशनल्स भी अपने क्लाइंट्स के लिए बिग डाटा टूल्स का बखूबी इस्तेमाल करते हैं.
भारत में डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आप कर सकते हैं ये टॉप कोर्सेज
-
मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस
यह आज के दौर की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता बन चुकी है. मशीन लर्निंग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के कारण बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के मशीनों के संबंध में बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस को हासिल किया जा सकता है. इस कोर्स में आपको मशीन लर्निंग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के अल्गोरिथम्स की सारी महत्त्वपूर्ण बेसिक जानकारी और समझ प्रदान की जाती है जिससे विभिन्न सिस्टम्स को किसी दिए गए डाटा में पैटर्न्स को पहचान कर सटीक प्रिडिक्शंस करने में मदद मिलती है.
-
पाइथन – डाटा साइंस
पाइथन से संबंधित विभिन्न डाटा साइंस के कोर्सेज करने पर आप इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को अच्छी तरह समझकर इस्तेमाल करना सीख लेंगे. वेब/ मोबाइल एप डेवलपमेंट, डेस्कटॉप एप/ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सिस्टम स्क्रिप्ट राइटिंग और बिग डाटा प्रोसेसिंग के लिए पाइथन का इस्तेमाल किया जाता है.
-
डीप लर्निंग
डाटा साइंस के मशीन लर्निंग से संबद्ध इस कोर्स में आप न्यूरल नेटवर्क्स के बारे में सारी महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं. ये न्यूरल नेटवर्क्स हम मनुष्यों की तरह ही सोच और सीख सकते हैं. डीप लर्निंग का यह कोर्स आपको आर्टिफिशल न्यूरल नेटवर्क्स के काम करने के तरीके और वास्तविक संसार में उन्हें इस्तेमाल करने के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करेगा ताकि मनुष्य के हस्तक्षेप के बिना ही डाटा साइंस से जुड़ी प्रॉब्लम्स को सॉल्व किया जा सके.
डाटा साइंस की फील्ड में हैं ये शानदार करियर ऑप्शन्स
डाटा साइंस में फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर करने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूशन्स
अब हम आपके सामने उन प्रमुख नेशनल/ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशन्स की एक लिएस्त पेश कर रहे हैं जो आपको इस कोविड – 19लॉकडाउन के दौरान ये फ्री डाटा साइंस कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं:
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी – एड्क्स
- एमआईटीएक्स – एड्क्स
- ड्यूक यूनिवर्सिटी – कोर्सेरा
- मिशिगन यूनिवर्सिटी – कोर्सेरा
- आईबीएम – कोर्सेरा
- कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी – कोर्सेरा
- जोन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी – कोर्सेरा
- स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी – कोर्सेरा
- वाशिंगटन यूनिवर्सिटी – कोर्सेरा
- नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स – कोर्सेरा
- उडेसिटी
- उडेमी
- कोर्सेरा
- आईबीएम – एड्क्स
कोर्सेरा: कोविड 19 लॉकडाउन में स्टूडेंट्स यहां से करें फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.