भारत में एक कामयाब डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए ज्वाइन करें ये टॉप कोर्सेज

Oct 15, 2021, 20:37 IST

आप अपने टैलेंट और स्किल्स के मुताबिक डाटा साइंस में कोई सूटेबल कोर्स ज्वाइन कर लें क्योंकि भारत में डाटा साइंटिस्ट्स को बहुत आकर्षक सैलरी पैकेज मिलता है.

Top Data Science Courses in India for Students and Professionals
Top Data Science Courses in India for Students and Professionals

इन दिनों 24x7 इंटरनेट और डिजिटलीकरण के कारण पूरी दुनिया के कारोबार और कामकाज के तरीकों में बहुत बदलाव आ गये हैं. आजकल भारत सहित पूरी दुनिया में डाटा-साइंस का महत्व निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. डाटा-साइंस में स्टेटिस्टिक्स, इनफॉर्मेशन साइंस, मैथमेटिक्स और कंप्यूटर साइंस की अनेक फ़ील्ड्स से जुड़ी अनेक टेक्निक्स और थ्योरीज का इस्तेमाल करके सभी तरह के स्ट्रक्चर्ड और अन-स्ट्रक्चर्ड डाटा से महत्त्वपूर्ण जानकारी और इनसाइट्स प्राप्त की जाती हैं. डाटा एक्सपर्ट्स अर्थात डाटा-साइंटिस्ट्स ही यह काम करते हैं. अगर आप भारत में एक कामयाब डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो डाटा साइंस के कुछ प्रमुख कोर्सेज में से अपने टैलेंट, इंटरेस्ट और स्किल-सेट के मुताबिक कोई सूटेबल कोर्स ज्वाइन करके आप डाटा साइंस में शानदार करियर शुरू कर सकते हैं.

ये हैं भारत में डाटा-साइंस के टॉप कोर्सेज

आप किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, फिजिक्स, आईटी या किसी अन्य संबद्ध फील्ड में बैचलर की डिग्री प्राप्त करके डाटा साइंस की फील्ड में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. कई इंस्टीट्यूट्स इन कोर्सेज में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन देते हैं.

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: बिजनेस एनालिटिक्स (PGDBA)

यह एक 2 वर्ष की अवधि का फुल-टाइम रेजिडेंशियल प्रोग्राम है जो ISI, कोलकाता, IIT, खड़गपुर और IIM, कलकत्ता ऑफर करते हैं. इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को मल्टी-आस्पेक्ट्स ऑफ़ लर्निंग का वर्क एक्सपीरियंस प्रदान किया जाता है. इस प्रोग्राम के एक हिस्से के तौर पर स्टूडेंट्स को स्टैटिस्टिकल, टेक्नोलॉजिकल और एनालिटिक्स के बिजनेस आस्पेक्ट्स के संबंध में ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स के तहत 18 महीने की क्लासरुम लर्निंग और 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल है. इस कोर्स की फीस 20 लाख रुपये है. इस कोर्स के तहत डाटा में स्टैटिस्टिकल इन्फेरेंस, स्टैटिस्टिकल स्ट्रक्चर्स एंड प्रोसेसेज, डाटा साइंस कंप्यूटिंग, डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स, अल्गोरिथम डिज़ाइन, मशीन लर्निंग, टाइम सीरीज और रिग्रेशन, बिजनेस डाटा माइनिंग एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट, बिजनेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और एनालिसिस पर फोकस सहित बिजनेस एप्लीकेशन आदि टॉपिक शामिल हैं.

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम: डाटा साइंस

यह कुल 9 महीने की अवधि का कोर्स है और हमारे देश में वर्ष 2011 से यह कोर्स PWC और ICICI बैंक की नॉलेज सपोर्ट के साथ प्रेक्सिस बिजनेस स्कूल द्वारा ऑफ़र किया जा रहा है. इस कोर्स के माध्यम से इंडस्ट्री-रेडी एनालिटिक्स प्रोफेशनल्स तैयार किये जा रहे हैं. इस कोर्स की फीस रु. 5.4 लाख रुपये है. डाटा साइंस की फील्ड में इस कोर्स का फोकस पाइथन, आर, एसएएस, एसक्यूएल, हेडूप, स्पार्क, मोंगो डीबी (एनओएसक्यूएल), अमेज़न एडब्ल्यूएस (ईएमआर/ ईसी2), टेंसरफ्लो, क्लिक व्यू एंड टेब्ल्यु जैसे टूल्स और स्टेटिस्टिक्स, डाटा माइनिंग, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग जैसे मॉडलिंग और एनालिटिकल स्किल्स के साथ कम्युनिकेशन एंड विज्युलाइजेशन स्किल्स पर होता है. इस कोर्स में मार्केटिंग, फाइनेंस, रिटेल और अन्य संबद्ध एरियाज में विभिन्न बिजनेस सिचुएशन्स में एनालिटिक्स को अप्लाई किया जाता है. इस कोर्स को हर 6 महीने में अपडेट किया जाता है.

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: डाटा साइंस

मनिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज (MAGI) के इंस्टीट्यूट मनिपाल प्रो लर्न द्वारा ऑफर किया जाने वाला यह कोर्स कुल 11 महीने की अवधि का है जिसमें 9 महीने की क्लासरुम ट्रेनिंग और 2 महीने का प्रोजेक्ट एंड इंटर्नशिप शामिल है. यह कोर्स फुल-टाइम और पार्ट-टाइम मोड्स में उपलब्ध है ताकि यंग वर्किंग प्रोफेशनल्स भी इस कोर्स का लाभ उठा सकें. इस कोर्स की फीस रु. 6.3 लाख (+18% जीएसटी) है. इस डिप्लोमा कोर्स के तहत आर, पाइथन, डाटा स्क्रेपिंग एंड रैंग्लिंग, स्टेटिस्टिक्स सहित फाउंडेशन-लेवल कोर्सेज शामिल है. कोर कोर्सेज के तहत मशीन लर्निंग, डाटा विज्युलाइजेशन एंड बिग डाटा टूल्स और एडवांस्ड कोर्सेज में एआई, डीप लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क्स और एडवांस्ड बिग डाटा शामिल है. इसके अलावा, इस कोर्स में हेकाथोंस और डिज़ाइन थिंकिंग, सॉफ्ट स्किल्स तथा बिहेवियरल स्किल्स एवं अन्य संबद्ध फ़ील्ड्स में एक्स्ट्रा-करीकुलर वर्कशॉप्स और सेशन्स शामिल हैं.

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम: डाटा साइंस एंड इंजीनियरिंग (PGP-DSE)

यह एक 5 महीने का क्लास-रुम कोर्स है जो ग्रेट लर्निंग, मुंबई द्वारा एनालिटिक्स, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग और संबद्ध फ़ील्ड्स में ऑफर किया जता है. इस कोर्स का मिशन प्रोफेशनल्स को डिजिटल इकॉनमी में कुशल बनाना है. इस कोर्स की फीस 3 लाख रुपये + जीएसटी है. यह  प्रोग्राम बूट कैंप फॉर्मेट में ऑफर किया जाता है और हरेक 6 महीने में इस कोर्स को अपडेट किया जाता है. इस कोर्स में पाइथन, टेब्ल्यु, रिग्रेशन, क्लासिफिकेशन, डिसीजन ट्रीज, रैंडम फ़ॉरेस्ट, एसक्यूएल और संबद्ध टॉपिक्स को शामिल किया गया है. इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को मॉक इंटरव्यूज और सीवी पर फीडबैक के रूप में पूरी प्लेसमेंट सहायता प्रदान की जाती है.

  • MSc: बिजनेस एंड डाटा एनालिटिक्स

भारत में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग (INSOFE) डाटा साइंस की फील्ड में लीडर है जो उक्त कोर्स ऑफर करता है. MSc इन बिजनेस एंड डाटा एनालिटिक्स कोर्स की कुल अवधि 18 महीने है और फीस 17 हजार यूरो अर्थात 13.58 लाख रुपये है. यह एक 18 महीने का क्लास-रुम कोर्स है और इस कोर्स का करिकुलम INSOFE के 35+ एक्सपर्ट डाटा साइंटिस्ट्स की इन-हाउस टीम के रिसर्च वर्क के बाद तैयार किया गया है. इस कोर्स के तहत बिजनेस एप्लीकेशन्स की पूरी रेंज शामिल है जिसमें डाटा साइंस, एनालिटिक्स और बिग डाटा इंजीनियरिंग के आस्पेक्ट्स आते हैं. इस कोर्स को भी हरेक 6 महीने में अपडेट किया जाता है. रिज्यूम डिजाइनिंग, इंडस्ट्री टॉक्स और एलुमिनाई नेटवर्क के माध्यम से स्टूडेंट्स को कम्पलीट प्लेसमेंट असिस्टेंस ऑफर की जाती है.

  • पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम: बिजनेस एनालिटिक्स

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजिटल टेक्नोलॉजीज (IIDT), आंध्रप्रदेश यह कोर्स ऑफर करता है जिसकी कुल अवधि 1 वर्ष है. IIDT में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पर्सनलाइज्ड लर्निंग और विभिन्न कोलाबोरेटेड एप्रोचेज जैसेकि, क्लासरुम कोचिंग, लाइव प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्री-ड्राइवन रिसर्च के कॉम्बिनेशन के जरिये यह कोर्स करवाया जाता है. इस कोर्स में आर, पाइथन, स्पार्क, मार्केटिंग एनालिटिक्स और अन्य संबद्ध टूल्स शामिल हैं. प्रत्येक 6 महीने में इस कोर्स को अपडेट किया जाता है और इस कोर्स की फीस 5 लाख रुपये है.

  • PG डिप्लोमा: डाटा साइंस– अपग्रेड

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (IIIT-B) द्वारा संचालित यह कोर्स 11 महीने का ऑनलाइन प्रोग्राम है और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए सबसे उपयुक्त है. इस प्रोग्राम में डाटा  मशीन लर्निंग, बिग डाटा का परिचय तथा एक ऑप्शनल सब्जेक्ट (बीएफएस/ ई-कॉमर्स/ हेल्थ केयर) शामिल हैं. इसके करिकुलम में  सभी कॉन्सेप्ट को बिगनिंग लेवल से समझाने की कोशिश की गयी है. इसके सभी मॉड्यूल का अध्ययन IIIT-B के फैकल्टी तथा इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा कराया जाता है. कोर्स की समय सीमा को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रति सप्ताह 10 घंटे व्यतीत करने होते हैं. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए उपयुक्त है जो शुरुआती लेवल से सीखना चाहते हैं. इस कोर्स कि फिईस 2.25 लाख रुपये + टैक्स है.

  • MBA: डाटा साइंसेज एंड डाटा एनालिटिक्स

यह कोर्स सिम्बायोसिस सेंटर फॉर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (SCIT) ऑफर करता है जो सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का एक हिस्सा है. एससीआईटी कई वर्षों से भारत में आईटी और बिजनेस मैनेजमेंट की फ़ील्ड्स में ए-वन एजुकेशन दे रहा है. डाटा साइंस और डाटा एनालिटिक्स में MBA का प्रमुख लक्ष्य प्रोफेशनल्स को टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस(AI) तथा डाटा एनालिटिक्स की जानकारी देना है. यह कोर्स 2 वर्ष का रेजिडेंशियल प्रोग्राम है और इस कोर्स की फीस 13.14 लाख रुपये है. SCIT के इस कोर्स के खास करिकुलम में आर एंड पाइथन (डाटा माइनिंग, मशीन लर्निंग, टेक्स्ट एनालिटिक्स, डाटा विज्युलाइजेशन, प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स, डीप लर्निंग) का इस्तेमाल शामिल है. यह कोर्स मोंगो डीबी, वोल्ट डीबी, नियो4जे, हेडूप इकोसिस्टम जैसे बिग डाटा एनालिटिक्स को सपोर्ट करने के लिए यह इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार और मैनेज करने में मदद करता है. इस कोर्स को प्रत्येक वर्ष अपडेट किया जाता है. 

  • ग्रेजुएट सर्टिफिकेट: बिग डाटा एंड विज्युअल एनालिटिक्स

एसपी जैन स्कूल ऑफ़ ग्लोबल मैनेजमेंट डाटा साइंस में यह कोर्स ऑफर करता है. इस क्लास-रुम कोर्स की अवधि 8 महीने है. इस कोर्स में पाइथन, आर सहित स्टेटिस्टिक्स, एडवांस्ड डाटा स्ट्रक्चर्स, हेडूप, स्पार्क, क्लाउड इंट्रोडक्शन, एसक्यूएल, मार्केटिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स और संबद्ध विषयों सहित इंटर्नशिप शामिल है. इस कोर्स को हरेक 6 महीने में अपडेट किया जाता है और इस कोर्स की फीस 5 लाख रुपये है. 

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा: मैनेजमेंट (बिग डाटा एनालिटिक्स)

गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (GIM) हेल्थकेयर मैनेजमेंट और बिग डाटा मैनेजमेंट में 2 वर्ष का फुल-टाइम (रेजिडेंशियल) कोर्स और पार्ट-टाइम कोर्सेज ऑफर करता है. GIM एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है जो 25 वर्षों से इस फील्ड में अपनी सेवायें प्रदान कर रहा है. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के कोर्स कंटेंट में डाटा साइंस लैब, आर, एसएएस में प्रोग्रामिंग, स्पार्क और संबद्ध सब्जेक्ट्स में ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स को हर साल अपडेट किया जाता है और इस कोर्स की फीस 15.25 लाख रुपये है. यहां इंटरव्यू प्रोसेस, रिज्यूम-डिजाइनिंग, एलूमिनाई नेटवर्क के जरिये स्टूडेंट्स को पूरी तरह से प्लेसमेंट असिस्टेंस उपलब्ध करवाई जाती है. 

  • PG प्रोग्राम: डाटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स एंड बिग डाटा

यह IBM, मुंबई के सहयोग से एजिस द्वारा चलाया जाने वाल 11 महीने का फुलटाइम कोर्स प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के कोर्स को प्रमुख डाटा वैज्ञानिकों द्वारा डिज़ाइन किया गया है और इसमें बिग डाटा, बिजनेस एनालिटिक्स, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, एनएलपी, एमएल और कोगनिटिव कम्प्यूटिंग आदि को शामिल किया गया है. कैम्पस में स्टूडेंट्स बिजनेस एनालिटिक्स और IBM क्लाउड कम्प्यूटिंग के साथ जुड़कर अच्छा एक्सपोजर प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि इसमें स्टूडेंट्स को लाइव डाटा के साथ काम करने का मौका मिलता है. यहां एग्जीक्यूटिव PG प्रोग्राम डिलीवरी के ऑनलाइन मोड में भी उपलब्ध है. इस कोर्स की फीस 6.5 लाख रुपये है.

  • PGDM – रिसर्च एंड बिजनेस एनालिटिक्स

वीलिंगकर या वी स्कूल के लीडिंग मैनेजमेंट एजुकेशन इंस्टीट्यूट है और AICTE, भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम्स (PGDM) ऑफर करता है. ये कोर्सेज ‘रिसर्च और बिजनेस एनालिटिक्स’ में 2 वर्ष के फुल-टाइम कोर्सेज हैं. PGDM कोर्स 54% बिजनेस डोमेन नॉलेज ओरिएंटेड और 46% एनालिटिक्स बेस्ड है. एनालिटिकल टूल्स में ब्रांडेड सॉफ्टवेयर्स जैसे आईबीएम – एस पीएसएस, फ्रंटलाइन एनालिटिकल सॉल्वर, पलिसेड डिसीजन टूल्स और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पाइथन, टेब्ल्यु शामिल हैं तथा इन कोर्सेज के तहत एडवांस्ड स्टेटिस्टिक्स, डाटा माइनिंग, एसक्यूएल, मशीन लर्निंग, अल्गोरिथ्म्स, आईओटी एंड फिनटेक और अन्य संबद्ध विषय शामिल हैं. इस कोर्स को हर साल अपडेट किया जाता है और इस कोर्स की फीस 11.6 लाख रुपये है. यहां इंटरव्यू प्रोसेस, रिज्यूम-डिजाइनिंग, एलूमिनाई नेटवर्क के जरिये स्टूडेंट्स को पूरी तरह से प्लेसमेंट असिस्टेंस उपलब्ध करवाई जाती है.

ये हैं 2019 में प्रोफेशनल्स द्वारा पसंद किये जाने वाले डाटा साइंस से जुड़े कुछ टॉप कोर्सेज. उम्मीद है इस फील्ड में  करियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह जानकारी काफी पयोगी साबित होगी.

भारत में डाटा साइंटिस्ट्स के लिए प्रमुख जॉब प्रोवाइडर्स

डाटा साइंटिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करने के इच्छुक कैंडिडेट्स/ जॉब सीकर्स के लिए हमारे देश में मौजूद प्रमुख रिक्रूटर्स की एक लिस्ट नीचे दी जा रही है:

  • गूगल, इंडिया
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • अबोड
  • आईबीएम
  • एचपी
  • डीएचएल
  • वीसा
  • कोकाकोला
  • लोजीटेक
  • फेसबुक
  • अमेज़न
  • स्पॉटीफाई
  • लिंक्डइन
  • जॉनसन एंड जॉनसन
  • पेप्सिको
  • ट्विटर
  • रेडडिट
  • कोर्सेरा
  • स्लैक
  • मोटोरोला सोल्यूशन्स
  • उबेर
  • डेल
  • ओरेकल

भारत में डाटा साइंटिस्ट की सैलरी

भारत में एक डाटा साइंटिस्ट एवरेज 8.50 रुपये सालाना कमाता है. इस पेशे में हाईएस्ट पेइंग जॉब-स्किल्स डाटा माइनिंग/ डाटा वेयरहाउस, मशीन लर्निंग, जावा, एपेक, हेडूप और पाइथन हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

क्लाउड आर्किटेक्ट: भारत में एलिजिबिलिटी और करियर स्कोप

फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज: आपके लिए हैं परफेक्ट

डाटा साइंस की फील्ड में हैं ये शानदार करियर ऑप्शन्स

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News