अगर हम साइन लैंग्वेज की बात करें तो सबसे पहले ह्मारे मन में मूक-बधिर अर्थात डेफ़ एंड डम्ब लोगों का ख्याल आता है, जिन्हें इस साइन लैंग्वेज के माध्यम से एजुकेशन दी जाती है. इतना ही नहीं, आजकल हमारे टीवी पर कई न्यूज़ चैनल्स भी इन लोगों के लिए रोज़ाना साइन लैंग्वेज में न्यूज़ प्रसारित करते हैं ताकि ये लोग देश-दुनिया में होने वाले रोज़मर्रा के घटनाक्रम की लेटेस्ट और अपडेटेड सारी महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकें.
यहां हम आपका ध्यान इस बात की तरफ़ भी खींचना चाहते हैं कि ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों के लिए भी साइन लैंग्वेज कम्युनिकेशन कायम करने का एक सशक्त और प्रभावी तरीका है.
इसी तरह, बहुत बार देश-दुनिया की मिल्ट्री, पुलिस और भारत में यंगस्टर्स को ट्रेंड करने वाले नेशनल कैडेट कॉर्प्स(NCC) और नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) जैसे संगठन भी सुरक्षा कारणों से अपनी विशेष साइन लैंग्वेज का बखूबी इस्तेमाल करते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपके लिए साइन लैंग्वेज में उपलब्ध कुछ शानदार फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की चर्चा कर रहे हैं ताकि आप भी अगर चाहें तो कोई सूटेबल कोर्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन करके एक विशेष लैंग्वेज स्किल सीख लें जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल और बढ़ाएं अपनी जानकारी:
साइन लैंग्वेज क्या है?
वैसे तो साइन लैंग्वेज डेफ़ एंड डम्ब लोगों के लिए कम्युनिकेशन का एक ऐसा बेहतरीन तरीका है जो उन्हें देश-दुनिया की मेन स्ट्रीम से जोड़ देता है. एक बार साइन लैंग्वेज में एक्सपर्ट होने के बाद ये लोग किसी बोली जा सकने वाली भाषा की तरह ही आपस में साइन लैंग्वेज में संपर्क साधते हैं. साइन लैंग्वेज के अपने विशेष नियम, ग्रामर और सिंटेक्स होते हैं. आजकल दुनिया के अधिकतर देश अपनी जरुरतों के मुताबिक अपनी विशेष साइन लैंग्वेज तैयार करके उसका इस्तेमाल करते हैं. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए अमेरिका, ब्रिटेन और इंडिया की साइन लैंग्वेजेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी और उपलब्ध कोर्सेज को भी कवर किया है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पीच एंड हियरिंग - इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) ऑनलाइन कोर्स
भारत का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पीच एंड हियरिंग (NISH) आपके लिए 6 सप्ताह का फ्री ऑनलाइन कोर्स ऑफर करता है जो इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) के बारे में अच्छी जानकारी देता है. यह इंस्टीट्यूट केरल में स्थित है. इस कोर्स के तहत हरेक सप्ताह 10 - 15 मिनट्स के वीडियोज़ उपलब्ध करवाए जायेंगे. यह कोर्स करने के बाद आप भारत में स्पेशल नीड्स वाले बच्चों को पढ़ा सकते हैं या फिर, उनकी अच्छी देख-भाल कर सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको कोई सर्टिफिकेट तो नहीं मिलेगा लेकिंग आप ISL की ग्रामर की अच्छी जानकारी हासिल कर लेंगे. इस कोर्स का टाइटल “इंट्रोडक्शन टू ISL” है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को असाइनमेंट्स भी करने होंगे.
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन साइन लैंग्वेज कोर्सेज
फेमस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर जॉर्ज टाउन X यूनिवर्सिटी आपके लिए निम्नलिखित 3 प्रमुख अमेरिकन साइन लैंग्वेज (ASL) कोर्सेज ऑफर कर रही है:
- साइन लैंग्वेज: एमरजेंस एंड इवोल्यूशन - जॉर्ज टाउन X यूनिवर्सिटी
- अमेरिकन साइन लैंग्वेज साइंस - जॉर्ज टाउन X यूनिवर्सिटी
- साइन लैंग्वेज साइंस: फैक्टर्स कंट्रीब्यूटिंग टू नेचुरल चेंज - जॉर्ज टाउन X यूनिवर्सिटी
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन साइन लैंग्वेज कोर्सेज
कोर्सेरा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए कैलिफ़ोर्निया, केपटाउन. ड्यूक, मिशिगन और हॉस्टन जैसी विभिन्न सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज साइन लैंग्वेज के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रही हैं:
- एजुकेटिंग डेफ़ चिल्ड्रन: बिकमिंग एन एम्पावर्ड टीचर - केप टाउन यूनिवर्सिटी
- अमेरिकन डेफ़ कल्चर - हॉस्टन यूनिवर्सिटी
- मेडिकल न्यूरोसाइंस - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- वाइटल साइन्स: अंडरस्टैंडिंग व्हाट दी बॉडी इज टेलिंग अस - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- दी आर्ट्स एंड साइंस ऑफ़ रिलेशनशिप्स: अंडरस्टैंडिंग ह्यूमन नीड्स - टोरंटो यूनिवर्सिटी
- ग्रीक एंड रोमन माइथोलॉजी - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी - येल यूनिवर्सिटी
- अंडरस्टैंडिंग दी ब्रेन: न्यूरोबायोलॉजी ऑफ़ एव्री डे लाइफ - शिकागो यूनिवर्सिटी
- बाइलिंगुअल ब्रेन - हॉस्टन यूनिवर्सिटी
- हियरिंग लॉस इन चिल्ड्रन - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- चिल्ड्रन एक्वायरिंग लिटरेसी नैचुरली - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
स्कूल ऑफ़ साइन लैंग्वेज - ब्रिटिश साइन लैंग्वेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप ब्रिटिश साइन लैंग्वेज (BSL) बिलकुल प्राइमरी लेवल से सीख सकते हैं. इस कोर्स के तहत आपको डॉक्यूमेंट्स और वीडियोज़ के माध्यम से ब्रिटिश साइन लैंग्वेज अल्फाबेट, डेफ़ पर्सन्स से कम्यूनिकेट करने के तरीके, काउंटिंग और रोज़मर्रा के जीवन में काम आने वाले विभिन्न साइन लैंग्वेज कॉन्सेप्ट्स जैसेकि, वेदर, ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स, फैमिली, कलर्स और ग्रीटिंग्स आदि की अच्छी जानकारी दी जायेगी.
साइन लैंग्वेज स्ट्रक्चर, लर्निंग एंड चेंज - एड्क्स
इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध यह कोर्स अमेरिकन साइन लैंग्वेज (ASL) के बारे में आपको इस साइन लैंग्वेज की हिस्ट्री बताने के साथ-साथ इसके स्ट्रक्चर, लर्निंग प्रोसेस और लेटेस्ट चेंजेस की महत्त्वपूर्ण जानकारी देगा.
आपके लिए यह एक 4 सप्ताह की अवधि का कोर्स है जिसे आप अपनी सुविधा के मुताबिक पूरा कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए आपको प्रत्येक सप्ताह अपने 5 - 6 घंटे का समय निकालना होगा. इस कोर्स में आपको सारी इंस्ट्रक्शन्स इंग्लिश में दी जायेंगी. इस कोर्स के तहत कुल 4 लेसंस या मोड्यूल्स हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये हैं आपके लैंग्वेज स्किल्स को बढ़ाने वाले फ्री ऑनलाइन फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज
भारत वाणी पोर्टल: आप आसानी से टॉप इंडियन लैंग्वेजेज सीख सकते हैं जहां
परफेक्ट इंग्लिश: भारत में सूटेबल करियर ऑप्शन के लिए है जरुरी शर्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation