अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट हैं जो अपनी एकेडमी और करियर को बहुत महत्त्व देते हैं और अपने भविष्य को संवारने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए विशेष महत्त्व रखता है. वैसे भी तकरीबन हरेक जॉब के लिए ही आपको परफेक्ट इंग्लिश बोलनी और लिखनी आनी चाहिए. यह आजकल के मॉडर्न टाइम में आपकी सफलता की कुंजी है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए परफेक्ट इंग्लिश सीखने के लिए जरुरी जानकारी और टिप्स शेयर कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल और जानें परफेक्ट इंग्लिश सीखने और बोलने के टिप्स तथा परफेक्ट इंग्लिश से संबंधित महत्त्वपूर्ण करियर्स और जॉब प्रोफाइल्स के बारे में विस्तार से.
परफेक्ट इंग्लिश: मनचाहे और सूटेबल करियर के लिए क्यों है जरुरी शर्त?
इंग्लिश दुनिया की सर्वाधिक बोली और समझी जाने वाली भाषाओँ में से एक प्रमुख भाषा है. मेंडरिन चाइनीज़ (1.1 बिलियन से अधिक स्पीकर्स) के बाद पूरी दुनिया में इंग्लिश दूसरी सबसे ज्यादा बोली और समझी जाने वाली (983 मिलियन से अधिक स्पीकर्स) भाषा है. यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन के चार्टर ने चाइनीज लैंग्वेज के बाद इंग्लिश को दूसरी ऑफिशल इंटरनेशनल लैंग्वेज के तौर पर अपनी लैंग्वेज लिस्ट में शामिल किया है. हमारे देश में भी आजादी मिलने के बाद से आज तक इंग्लिश का महत्व और इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, इंग्लिश भारत के साथ-साथ लगभग 70 देशों की ऑफिशल लैंग्वेज है. आर्थिक नजरिये से दुनिया के कुल ग्रॉस नेशनल प्रोडक्ट के 40% से अधिक हिस्से के लिए इंग्लिश स्पीकिंग देश जिम्मेदार हैं.
क्या परफेक्ट इंग्लिश से मिलते हैं करियर के ज्यादा सूटेबल अवसर?
हम अगर अपने रोज़मर्रा के जीवन में भी नजर डालें तो स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की शिक्षा में इंग्लिश का महत्व स्वयंसिद्ध है. चाहे वह हायर एजुकेशन के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम हो (जैसेकि CAT, MAT, ZAT, TAT) या फिर किसी इंटर्नशिप या जॉब के लिए कोई कॉम्पीटीटिव एग्जाम और इंटरव्यू, आपको न केवल इंग्लिश भाषा का टेस्ट देना पड़ता है, इंग्लिश मीडियम को आप अपने एग्जाम देने के माध्यम से चुन सकते हैं और इंटरव्यू में आपकी सफलता का आधार भी परफेक्ट इंग्लिश ही है. आसान शब्दों में, अगर आप इंग्लिश बोलने और लिखने में सक्षम हैं तो फिर आपकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, जॉब और अपने किसी पेशे में सफलता के कई रास्ते खुल जाते हैं.
आज के इस इंटरनेट और डिजिटल वर्ल्ड में इंग्लिश का हम सभी के रोज़मर्रा के जीवन में काफी ज्यादा महत्व है. इंग्लिश बोलने वाले व्यक्ति को अक्सर काफी पढ़ा-लिखा, सभ्य, शिष्टाचारी और मॉडर्न समझ लिया जाता है. इंग्लिश हमारे देश की प्रमुख संपर्क भाषा या कम्युनिकेशन लैंग्वेज है. अपने रोज़मर्रा के कामों के अलावा भी, इंग्लिश बोलने और लिखने में माहिर होने पर हरेक व्यक्ति को ट्रेवलिंग और बिजनेस या जॉब और करियर ग्रोथ में बहुत ज्यादा फायदा होता है.
परफेक्ट इंग्लिश के हैं फायदे अनेक:
- परफेक्ट इंग्लिश का मतलब है बेहतरीन नेगोशिएशन स्किल्स.
- इंग्लिश हमारे लिए करियर के नए अवसर मुहैया करवाती है.
- इंग्लिश स्किल सेट एम्पलॉईज बनते हैं ज्यादा कार्य-कुशल.
- इंग्लिश हमें मनोरंजन के ज्यादा साधन उपलब्ध करवाती है.
- इंग्लिश सीखने से हम ज्यादा स्मार्ट हो जाते हैं.
- परफेक्ट इंग्लिश आपको देती है ‘सॉफ्ट पॉवर’.
- इंग्लिश इंटरनेट के लिए एक जरुरी भाषा बन गई है और तकरीबन सारी जानकारी हमें इंग्लिश में ही इंटरनेट में उपलब्ध होती है.
- परफेक्ट इंग्लिश आपको दिलवाती है आकर्षक सैलरी पैकेजेज.
- अगर आपको आज के ज़माने में इंग्लिश बोलनी, लिखनी नहीं आती है तो अपने लिए कोई उपयक्त जॉब तलाश करना भी आपके लिए एक अच्छी-खासी चुनौती बन जायेगी.
परफेक्ट इंग्लिश से संबंधित हैं ये विशेष जॉब्स प्रोफाइल्स:
- एनाउंसर/ एंकर/ रेडियो जॉकी
- राइटिंग एंड ट्रांसलेशन जॉब्स
- विभिन्न एम्बेसियों में जॉब्स
- नेशनल/ इंटरनेशनल कॉल सेंटर्स जॉब्स
- मैनेजमेंट जॉब्स
- सेल्स एंड मार्केटिंग जॉब्स
परफेक्ट इंग्लिश इन प्रोफेशन्स के लिए है पहली शर्त:
- मार्केटिंग:चाहे वह कोई कॉमन सेल्समैन हो या किसी बड़े कॉर्पोरेट हाउस का सेल्स हेड, परफेक्ट इंग्लिश आपकी जॉब की पहली जरुरत है. इंग्लिश भाषा में माहिर होने पर आप अपने क्लाइंट्स से अच्छी तरह संपर्क कायम कर सकेंगे.
- मीडिया:इस लाइन/ फील्ड में तो परफेक्ट इंग्लिश के बिना आप ज्यादा समय तक टिकने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. चाहे आप कंटेंट राइटिंग के काम से संबद्ध हों या फिर कोई एंकर या एनाउंसर, इंग्लिश भाषा के लिखने-बोलने के स्किल्स तो आपके रोजमर्रा के कामकाज का हिस्सा हैं.
- ट्रांसलेशन:अगर आप इंग्लिश में माहिर हैं और अपने देश या विदेश की एक, दो या अधिक भाषाओँ में भी आपका पूरा अधिकार है तो एक देश और विदेश में ट्रांसलेटर या इंटरप्रेटर का पेशा आपको समाज में सम्मान दिलवाने के साथ ही सैलरी का बेहतरीन पैकेज दिलवाता है.
- फाइनेंस:अगर आप किसी बैंक या फाइनेंस इंस्टिट्यूट में काम करते हैं और अपनी इंग्लिश से संबद्ध स्किल्स को निखार लेते हैं तो आपको तरक्की के कई नए अवसर मिलेंगे.
- मेडिकल:डॉक्टर्स, नर्सेज और अन्य संबद्ध मेडिकल पेशेवरों के तो तकरीबन सभी काम इंग्लिश भाषा में ही सम्पन्न होते हैं.
- लॉ:हमारे देश में भी सिविल, क्रिमिनल और कॉमन लॉ की शब्दावली/ टर्मिनोलॉजी इंग्लिश में ज्यादा इस्तेमाल की जाती है. हम नहीं सोच पाते कि अगर कोई व्यक्ति पेशे से वकील है तो उसे इंग्लिश बोलनी या लिखनी नहीं आती होगी.
- टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी:चाहे आप एक टूरिस्ट हों या फिर, हॉस्पिटैलिटी की फील्ड में कार्यरत कोई कर्मचारी या अधिकारी, आपको तरह-तरह के लोगों के साथ रोज़ाना बातचीत और संपर्क कायम करना ही पड़ता है. ऐसे में अगर आपको इंटरनेशनल लैंग्वेज – इंग्लिश – बोलने, समझने या लिखने में दिक्कत है तो फिर, आप अपनी फील्ड में सफलता पाने के लिए तब तक केवल कोशिश ही करते रह जायेंगे जब तक कि आप ‘इंग्लिश में परफेक्ट’ नहीं हो जाते हैं.
भारत में परफेक्ट इंग्लिश सिखाने वाले टॉप इंस्टीट्यूट्स:
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
- सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुबई
- इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
अंत में हम यही कहना चाहते हैं कि, दुनिया के श्रेष्ठ विचारकों के मुताबिक, “ज्ञान ही ताकत है.” दुनिया का तकरीबन समस्त ज्ञान और जानकारी हमें इंग्लिश भाषा में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इसलिए, अगर हम आजकल की इस बहुत ज्यादा कॉम्पीटीटिव जॉब मार्केट में अपनी क्वालिफिकेशन और टैलेंट के मुताबिक अपने लिए बेहतरीन करियर के सबसे ज्यादा सूटेबल अवसर प्राप्त करना चाहते हैं तो इसका एकमात्र तरीका है – ‘परफेक्ट इंग्लिश’.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation