ये हैं आपके लैंग्वेज स्किल्स को बढ़ाने वाले फ्री ऑनलाइन फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज

कोई भी फॉरेन लैंग्वेज स्किल आजकल एक बढ़िया इनकम सोर्स हो सकता है. इसलिए, आप अपने लैंग्वेज स्किल्स निखारने के साथ-साथ करियर ग्रोथ ग्राफ को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे फ्री ऑनलाइन फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं.

Free Online Foreign Language Courses to Enhance Your Language Skills
Free Online Foreign Language Courses to Enhance Your Language Skills

बेशक कोई देशी या विदेशी लैंग्वेज सीखकर आप अपने रिज्यूम को काफी इम्प्रेसिव बनाने के साथ-साथ लैंग्वेज से संबंधित विभिन्न फ़ील्ड्स में जॉब और करियर के अनेक बेहतरीन ऑफर्स हासिल कर सकते हैं. दरअसल, कोई भी लैंग्वेज सीखने से आपका शब्द ज्ञान और कम्युनिकेशन स्किल्स काफी बढ़ जाते हैं.

आजकल कई ऑनलाइन वेबसाइट्स और/ या एजुकेशनल पोर्टल्स स्टूडेंट्स और पेशेवरों सहित अन्य  सभी लोगों को कई स्किल ओरिएंटेड ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहे हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन फ्री ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं.

एलिसन के फ्री ऑनलाइन फोरेंग लैंग्वेज कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिगनर लेवल से एडवांस लेवल तक विभिन्न फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए उपलब्ध हैं जैसेकि:  

  • डिप्लोमा इन जापानीज लैंग्वेज
  • इंग्लिश फॉर टूरिज्म - होटल रिसेप्शन एंड फ्रंट डेस्क - रिवाइज्ड
  • इंग्लिश फॉर टूरिज्म - टूरिस्ट इनफॉर्मेशन एंड एंड गाइडेड टूर्स - रिवाइज्ड
  • डिप्लोमा इन बेसिक इंग्लिश फॉर बिजनेस एंड टूरिज्म
  • इंट्रोडक्शन टू स्पेनिश
  • डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज स्टडीज़ - रिवाइज्ड
  • इंट्रोडक्शन टू स्वीडिश
  • डिप्लोमा इन बेसिक चाइनीज़
  • बेसिक जर्मन लैंग्वेज स्किल्स - रिवाइज्ड
  • बेसिक फ्रेंच लैंग्वेज स्किल्स फॉर एव्री डे लाइफ

कोर्सेज के फ्री ऑनलाइन फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए विभिन्न इंटरनेशनल लैंग्वेजेज जैसेकि चाइनीज़, इंग्लिश, स्पेनिश, फ्रेच और रशियन लैंग्वेज के बेहतरीन कोर्सेज उपलब्ध हैं. आप अपनी पसंद से कोई भी बढ़िया फॉरेन लैंग्वेज कोर्स यहां फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं जैसेकि:

Career Counseling
  • इंग्लिश फॉर करियर डेवलपमेंट - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
  • चाइनीज़ फॉर बिगनर्स - पेकिंग यूनिवर्सिटी
  • लर्न टू स्पीक कोरियन 1 - योंसी यूनिवर्सिटी
  • लर्न स्पेनिश: बेसिक स्पेनिश वोकाबुलारी - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
  • रशियन फॉर बिगनर्स ए 1 - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
  • ग्रामर एंड पंक्चुएशन - यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, इरविन
  • लर्न मेंडरिन चाइनीज़ - शंघाई जिआओ टोंग यूनिवर्सिटी
  • जापानीज फॉर बिगनर्स - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
  • बिजनेस इंग्लिश फॉर नॉन-नेटिव स्पीकर्स - होंग कोंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • प्रोननसियेशन ऑफ़ अमेरिकन इंग्लिश - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी

एड्क्स के फ्री ऑनलाइन फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए इंग्लिश, स्पेनिश, जापानीज, इटेलियन लैंग्वेज सहित साइन लैंग्वेज के निम्नलिखित बेहतरीन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं:  

  • जनरल एकेडमिक इंग्लिश
  • इटैलियन लैंग्वेज एंड कल्चर
  • साइन लैंग्वेज साइंस: फैक्टर्स कंट्रीब्यूटिंग टू नेचर स्ट्रक्चर
  • जापानीज प्रोननसियेशन फॉर कम्युनिकेशन
  • स्पेनिश फॉर बिगनर्स
  • लर्न एसेंशियल स्किल्स फॉर नेटवर्किंग इन इंग्लिश
  • स्टेप्स इन जापानीज फॉर बिगनर्स 1 - पार्ट 1, 2 एंड 3

लाइवमोचा

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए 35 फॉरेन लैंग्वेजेज के फ्री लेसंस उपलब्ध हैं और आप 190 देशों के नेटिव स्पीकर्स के साथ इन लैंग्वेजेज को बोलने की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.

बाब्बेल

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए इंग्लिश, फ्रेश, जर्मन, स्वीडिश, टर्कीश और पोर्तुगीज़ लैंग्वेज सहित 14 प्रमुख फॉरेन लैंग्वेजेज सीख सकते हैं. बाब्बेल पर आप अपनी मनचाही लैंग्वेज को लिखना, पढ़ना और बोलना सीख सकते हैं. बिगनर्स के लिए ये फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज फ्री ऑफ़ कास्ट हैनं लेकिन अगर आप 1 साल के लिए यहां से कोई लैंग्वेज कोर्स सीखना चाहते हैं तो आपको कुछ मासिक फीस देनी होगी.

मेंगो लैंग्वेजेज

यह पंजाबी, स्वाहिली, स्पेनिश और आइसलैंड की लैंग्वेज सहित 60 इंटरनेशनल लैंग्वेजेज की एक विशाल रिपॉजिटरी है जहां आप विभिन्न फॉरेन लैंग्वेजेज की फिल्म्स के माध्यम से लैंग्वेज और कल्चर की अच्छी खासी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यूनाइटेड स्टेट्स और कैनाडा की पब्लिक लाइब्रेरी में यह फ्री ऑफ़ कॉस्ट एक्सेस पर आपके लिए उपलब्ध हैं या फिर, आप 20 डॉलर प्रति माह पर इसकी मेम्बरशिप ले सकते हैं.

डुओलिंगो

अगर आप कोई नई फॉरेन लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. यहां आपको विभिन्न लैंग्वेजेज खेल-खेल में ही सिखा दी जाती हैं. यह एक फ्री ऑफ़ कॉस्ट लैंग्वेज लर्निंग साइट हैं. आप अपने iOS, एंड्राइड और विंडोज फोंस पर भी इसके विभिन्न ऐप्स के माध्यम से सीख  कर सकते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

भारत वाणी पोर्टल: आप आसानी से टॉप इंडियन लैंग्वेजेज सीख सकते हैं जहां

भारत में फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट बनकर पायें पायें आकर्षक जॉब ऑफर्स

परफेक्ट इंग्लिश: भारत में सूटेबल करियर ऑप्शन के लिए है जरुरी शर्त  

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play