हमारे सौर मंडल में केवल हमारे अपने ग्रह पृथ्वी पर ही पूर्ण रूप से विकसित मानव सभ्यता के साथ-साथ प्राणी जगत में जीवन की इतनी अधिक विविधता और विशालता देखी जा सकती है. यह जीवन हमारे लिए जिज्ञासा और ज्ञान का एक विशाल भंडार है जिसके लिए सदियों से खोजबीन जारी है.
निस्संदेह! हम अपनी पृथ्वी पर ह्वेल मछली और हाथी जैसे सबसे विशालकाय जीव के साथ ही अमीबा जैसे एक सेल वाले जीवों, नारियल और देवदार के पेड़ों और बीजों के साथ ही फ़ूलों के पराग कणों का अध्ययन भी विभिन्न लाइफ साइंसेज के तहत कर सकते हैं.
दरअसल, बायोलॉजी साइंस स्ट्रीम की प्रमुख ब्रांच है और इसमें सभी किस्म के जीव-जंतुओं का - पशु-पक्षी, पौधे, कीटाणु और जीवाणु की स्टडी को शामिल किया जाता है.
इंडियन स्टूडेंट्स और बायोलॉजी प्रोफेशनल्स अपनी नॉलेज को अपडेट करने और अपने वर्किंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज के बारे में इस आर्टिकल में जरुर पढ़ें.
एलिसन - फ्री ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज
एलिसन पर इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बायोलॉजी में ह्यूमन एनाटोमी, DNA और बायोलॉजी फंडामेंटल्स से संबंधित निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं जैसेकि:
- डिप्लोमा इन ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी - रिवाइज्ड
- डिप्लोमा - बायोलॉजी
- इंट्रोडक्शन टू दी ह्यूमन स्केलेटल सिस्टम
- इंट्रोडक्शन टू दी कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम
- इंट्रोडक्शन टू सेलुलर फिजियोलॉजी
- इंट्रोडक्शन टू ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम
- फंडामेंटल्स ऑफ़ बायोलॉजी - रिवाइज्ड
- इंट्रोडक्शन टू इम्युनोलॉजी - रिवाइज्ड
- बायोलॉजी - सेल डिवीज़न - रिवाइज्ड
- बायोलॉजी - इवोल्यूशन, नेचुरल सिलेक्शन एंड DNA - रिवाइज्ड
- बायोलॉजी - हेरेडिटी - रिवाइज्ड
- इंट्रोडक्शन टू दी ह्यूमन नर्वस सिस्टम
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज
इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा पर आप निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- एनाटोमी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- बायोलॉजी एव्रीवेयर - कोलोराडो बोउल्डर यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू दी बायोलॉजी ऑफ़ कैंसर - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- अंडरस्टैंडिंग प्लांट्स - पार्ट I: व्हाट ए प्लांट नोज़ - तेल अवीव यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू ह्यूमन फिजियोलॉजी - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- दी साइंस ऑफ़ स्टेम सेल्स - अमेरिकन म्यूजियम ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री
- फंडामेंटल्स ऑफ़ इम्युनोलॉजी - राइस यूनिवर्सिटी
- अंडरस्टैंडिंग दी ब्रेन: दी न्यूरोबायोलॉजी ऑफ़ एव्रीडे लाइफ - शिकागो यूनिवर्सिटी
- दी ब्रेन एंड स्पेस - ड्यूक यूनिवर्सिटी
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज
सुप्रसिद्ध एड्क्स आपके लिए बायोलॉजी के जो प्रमुख ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर कर रहा है, उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है:
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस: पार्ट I - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ बायोकेमिस्ट्री - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- एनाटोमी: ह्यूमन न्यूरोएनाटोमी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- बायो स्टेटिस्टिक्स
- इंट्रोडक्शन टू लाइफस्टाइल मेडिसिन
- प्रोटीन्स: बायोलॉजी’स वर्कफ़ोर्स - राइस यूनिवर्सिटी
- DNA: बायोलॉजी’स जेनेटिक कोड - राइस यूनिवर्सिटी
- न्यूट्रीशन, एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स
- न्यूट्रीशन, हार्ट डिजीज एंड डायबिटीज
- वायरसेस एंड हाउ टू बीट देम: सेल्स, इम्युनिटी, वैक्सीन्स
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ बायोकेमिस्ट्री - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू बायोमेडिकल इमेजिंग - क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी
फ्यूचर लर्न - फ्री ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं:
- एनाटोमी: नो योर एब्डोमेन - लीड्स उनिवेर्र्सिटी
- इकोलॉजी एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन - लीड्स यूनिवर्सिटी
- मेडटेक: एक्सप्लोरिंग दी ह्यूमन जीनोम - लीड्स यूनिवर्सिटी
- टीचिंग बायोलॉजी: इंस्पायरिंग स्टूडेंट्स विद प्लांट साइंस
- अंडरस्टैंडिंग दी बॉडी - एबरडीन यूनिवर्सिटी
- एक्सप्लोरिंग कैंसर मेडिसिन्स - लीड्स यूनिवर्सिटी
- गुड ब्रेन, बैड ब्रेन - बिर्मिंघम यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी - फ्री ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज
इस यूनिवर्सिटी से आप बायोलॉजी के निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन कोर्सेज कर सकते हैं:
- मलेरियाX: देफ़ातिंग मलेरिया फॉर्म दी जीन्स टू दी ग्लोब
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस, पार्ट 1: दी इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज़ ऑफ़ दी न्यूरॉन्स
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस, पार्ट 2: न्यूरॉन्स एंड नेटवर्क्स
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस, पार्ट 3: दी ब्रेन
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये हैं स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ख़ास फ्री ऑनलाइन पब्लिक स्पीकिंग कोर्सेज
हिस्टोरियंस और स्टूडेंट्स फ्री ऑनलाइन वर्ल्ड हिस्ट्री कोर्सेज के बारे में पढ़ें यहां
आपके लिए विशेष हैं ये ऑनलाइन केमिस्ट्री कोर्सेज, फ्री में करें ज्वाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation