सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे हमेशा से सॉफ्ट टारगेट रहा है. अच्छी सैलरी, सेंट्रल जॉब को मिलने वाली सुविधाएं और अन्य कई भत्तें खास आकर्षण हैं जो युवाओं को रेलवे में नौकरी के लिए प्रेरित करते हैं. कहने की जरुरत नहीं कि भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है जो भारी पैमाने पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराती है.
प्रमुख पद और शैक्षिक योग्यता:
आज भी इंडियन रेलवे को भारत में रोजगार प्रदान करने वाले संगठनों में सर्वोच्च माना जाता है जिसमे अलग-अलग कैटेगरी के जॉब्स उपलब्ध है. इन जॉब्स में 10 वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग-मेडिकल डिग्रीधारकों तक के लिए विभिन्न प्रकार जॉब के अवसर उपलब्ध हैं. यदि आप स्नातक पास हैं तो आप सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स क्लर्क, जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं वही यदि आप 10+2 या 10 वीं पास हैं तो आप टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन आदि पद भी हैं जिसके लिए कम शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप रेलवे में जॉब के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि रेलवे में अलग-अलग जॉब्स के लिए कौन-कौन से केटेगरी होती है और उनके लिए शैक्षिक योग्यता और पात्रता मानदंड क्या निर्धारित किये गए है. जैसे कि आप जानते हैं कि रेलवे में उपलब्ध सभी पद अलग-अलग केटेगरी जैसे A, B , C, D में बंटे हुए होते है. रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी पदों को इन केटेगरी में बांटी गई है और इनके लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित की गई है.
क्या होता है ग्रुप ए:
रेलवे के अंतर्गत केटेगरी-ए के पदों को ऑफिसर श्रेणी में गिना जाता है. इस केटेगरी के लिए अधिकांश भर्तियाँ सिविल सर्विस के माध्यम से होती है. इसके अतिरिक्त इस केटेगरी में अन्य पद भी होते है जो इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्जाम के माध्यम से की जाती है. जहाँ तक पात्रता मानदंड का सवाल है, ग्रुप ए के पदों के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस होना आवश्यक है.
क्या होता है ग्रुप बी:
रेलवे के अंतर्गत ग्रुप-बी के पद भी ऑफिसर केटेगरी के होते है. रेलवे में ग्रुप ए और बी के पदों के लिए जो को ऑफिसर ग्रेड का होता है, कुछ के लिए तो संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से अलाइड से परीक्षा ली जाती है वही ग्रुप भी के लिए अधिकांश भर्तियाँ प्रमोशन के माध्यम से पूरा किया जाता है. हालाँकि इसके लिए भी शैक्षिक योग्यता और पात्रता मानदंड वही होता है भले ही इसे प्रमोशन के माध्यम से क्यों नहीं भरा जाए.
क्या होता है ग्रुप सी:
रेलवे में ग्रुप सी के अंतर्गत नॉन-गैजेटेड पदों पर भर्ती की जाती है जैसे हायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर आदि. इन पदों को सबऑर्डिनेट पोस्ट भी कहा जा सकता है जो ऑफिसर के ग्रेड के नीचे लेकिन ग्रेड-डी से ऊपर आता है.
रेलवे में 4350+ नौकरियां: नवंबर में ईस्टर्न रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे व अन्य वेकेंसी
कैसे होता है चयन:
इन पदों के लिए भर्ती का आधार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू है. इसके साथ ही कुछ पदों पर स्किल टेस्ट और मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी ली जाती है. जैसे सहायक स्टेशन मास्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही मनोवैज्ञानिक परीक्षा से भी गुजरना होता है. वही अगर आपने टाइपिंग और स्टेनो पदों के लिए आवेदन किया है तो आपको टाइपिंग टेस्ट के लिए स्किल टेस्ट देनी होगी. इसके लिए आवश्यक है कि आप पहले से ही टाइपिंग टेस्ट पर फोकस रखे और अपने स्पीड को बनाए रखें.
क्या होता है ग्रुप डी:
इस केटेगरी के अंतर्गत सामान्यत: गैंगमेन, हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन जैसे पद होते हैं.
कैसे होता है चयन:
इनके लिए भर्ती भी लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाती है और इस परीक्षा में हाई स्कूल स्तर तक के सवाल जोकि गणित, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य सचेतता पर आधारित होते हैं, पूछे जाते हैं.
ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए होने वाले परीक्षा में सामान्यत: ऑबजेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए आप अंग्रेजी, हिंदी, जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग जैसे विषय पर फोकस कर सकते है.
कल्चरल कोटा:
इन ग्रुप के अतिरिक्त रेलवे अन्य श्रेणियों में भी भर्ती करती है जोकि सांस्कृतिक कोटा के साथ स्पोर्ट्स और अन्य विधाओं से भी होती है. इसके पीछे रेलवे का मुख्य उद्देश्य हैकि इन विधाओं में पारंगत युवाओं को नौकरी देना ताकि वे नौकरी के साथ-साथ स्पोर्ट्स या कला के अपने विधा में भी अपना नाम रोशन कर सकें. हालाँकि इस कोटा के अंतर्गत आवेदन के लिए आपको किसी संगीत, नृत्य, नाटक या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उचित प्रमाणपत्र होना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation