JAC 10th Result 2024 Out: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 11:30 बजे जैक बोर्ड मैट्रिक (JAC 10th रिजल्ट 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी जो मैट्रिक परीक्षा में बैठे थे,वे अपना जैक दसवीं रिजल्ट www.jacresults.com , www.jac.jharkhand.gov.in , jac.nic.in और jharresults.nic.in पर रोल नंबर और रोल कोड डाल कर चेक कर सकते है। इस साल कुल 90.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल 91% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 89.70% लड़के जेएसी कक्षा 10 की परीक्षा में पास हुए है। जैक 10वीं के रिजल्ट में ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सना संजोरी (98.6 %) और करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या (98.4 %) लाकर तीसरे स्थान पर रही।
Check Jharkhand 10th Result 2024 - Declared
झारखंड बोर्ड जैक 10वीं रिजल्ट 2024 (झारखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें) आप रोल कोड और रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण रिजल्ट के समय JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharhand.gov.in क्रैश हो सकती है,तो आप जागरण जोश पर नतीजे देख सकते हैं।
Also Read: UP Board 10th, 12th Result 2024 LIVE
JAC 10th Result 2024 Link: झारखंड बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट लिंक
JAC क्लास 10th का स्कोरकार्ड देखने के लिए इन आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर जा सकते हैं।
-
jacresults.com
-
jharresults.nic.in
-
jac.jharkhand.gov.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation