NABARD Admit Card 2021: ग्रेड-ए और ग्रेड-बी भर्ती परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी @nabard.org, परीक्षा 17 सितंबर को

Sep 1, 2021, 16:39 IST

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ग्रेड 'ए' में असिस्टेंट मैनेजर और ग्रेड 'बी' में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले NABARD Prelims Exam 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. 

NABARD Admit Card 2021
NABARD Admit Card 2021

NABARD Admit Card 2021: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने 01 सितंबर को ग्रेड 'ए' में असिस्टेंट मैनेजर और ग्रेड 'बी' में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले NABARD Prelims Exam 2021 के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए है. नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी. होगी जबकि नाबार्ड ग्रेड बी परीक्षा 17 सितंबर 2021 को होगी. आवेदक नाबार्ड ग्रेड ए प्रवेश पत्र और ग्रेड बी प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org से डाउनलोड कर सकते हैं.
नाबार्ड एडमिट कार्ड लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवार सीधे लिंक के माध्यम से नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
नाबार्ड परीक्षा पैटर्न:
परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे: 

सब्जेक्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

Reasoning

20

20

2 घंटे

English Language

30

30

Computer Knowledge 

20

20

Quantitative Aptitude

20

20

Decision Making

10

10

General Awareness

20

20

Eco & Soc. Issues (with focus on Rural India

40

40

Agriculture & Rural Development with Emphasis on Rural India

40

40

कुल

200

200

नेगेटिव मार्किंग 1/4 अंकों की होगी-
प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर का होता है और यह एक प्रकार से स्क्रीनिंग टेस्ट होता है. नाबार्ड ग्रेड ए चरण 1 परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वालों को नाबार्ड चरण 2 मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक और वस्तुनिष्ठ) के लिए बुलाया जाएगा. चरण- II मुख्य परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले और योग्यता में पर्याप्त उच्च रैंक हासिल करने वाले आवेदकों को चरण 3 (पर्सनल इंटरव्यू) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
नाबार्ड ग्रेड ए में असिस्टेंट मैनेजर और ग्रुप ए और बी में मैनेजर पदों के लिए 162 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की जा रही है.

NABARD Grade A Admit Card Download Link

NABARD Grade B Admit Card Download Link

NABARD Admit Card 2021 डाउनलोड डायरेक्ट लिंक

नाबार्ड एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?

  • नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं.
  • करियर' टैब पर क्लिक करें.
  • एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड 'ए' के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर के तहत दिए गए 'डाउनलोड कॉल लेटर - ग्रेड 'ए' या 'डाउनलोड कॉल लेटर - ग्रेड 'बी' पर क्लिक करना होगा.
  • एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपका 'पंजीकरण संख्या/रोल नंबर' और 'पासवर्ड/जन्मतिथि' दर्ज करें.
Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More
  • MOCK TEST 1

    NABARD (Assistant Manager Grade A & B) 2024-25

    1 FREE TEST

    English/Hindi

  • MOCK TEST 2

    NABARD (Assistant Manager Grade A & B) 2024-25

    1 FREE TEST

    English/Hindi

  • MOCK TEST 3

    NABARD (Assistant Manager Grade A & B) 2024-25

    1 FREE TEST

    English/Hindi

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News