नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), असम ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कंसल्टेंट एवं अन्य 87 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट द्वारा 19 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - एनएचएम/एस्ट./एड/2512/2015-16/14118 तिथि: 06/12/2016
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 19 दिसम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण:
पद का नाम - पदों की संख्या
- प्रोक्यूरमेंट एक्सपर्ट - 1 पद
- प्रोजेक्ट इंजीनियर (सिविल) - 3 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 3 पद
- माइक्रोबायोलाजिस्ट - 3 पद
- डिस्ट्रिक्ट फेमिली प्लानिंग काॅर्डिनेटर - 2 पद
- डाइटीशियन - 6 पद
- एआरएसएच काउंसलर - 26 पद
- पीएचसी अकाउण्टेंट कम असिस्टेंट ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर - 5 पद
- न्यूट्रीशियन काउंसलर - 11 पद
- डिस्ट्रिक्टि कंसल्टेंट (क्वालिटी एश्योरेंस) - 27 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव -
प्रोक्यूरमेंट एक्सपर्ट - स्नातकोत्तर तथा मैटीरियल/प्रोक्यूरमेंट प्रबंधन में विशेषज्ञता तथा साथ में स्वास्थ्य/पब्लिक सेक्टर/रेलवे/शासकीय विभागों में खरीद से संबंधित 10-12 वर्षों का अनुभव. आवश्यक दवाएं/औषधि/उपकरण के खरीद की योजना का अनुभव. एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावर पाईंट आदि की उच्च स्तर की परिचितता के साथ कम्प्यूटर में कुशल.
अन्य पदों के शैक्षणिक विवरण के साथ नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा (19.12.2016 को):
प्रोक्यूरमेंट एक्सपर्ट के लिए - अधिकतम 62 वर्ष
अन्य सभी पदों के लिए - कोई आयु सीमा नहीं है.
भारत सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी/एससी/एसटी/पीएच/भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट (nrhmassam.in) द्वारा या नीचे दी गई लिंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर 2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation