PSCB Answer Key 2021 Download: पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (PSCBL) ने अपने एग्जाम पोर्टल pscbrecruitments.org पर सीनियर मैनेजर, मैनेजर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, क्लर्क-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर भर्ती के लिए आयोजित किये गये परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है.
परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार पंजाब सहकारी बैंक Answer Key को आधिकारिक वेबसाइट यानी pscb.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे PSCB Answer Key 2021 Download लिंक एक्सेस कर सकते हैं और लिंक पर क्लिक कर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.
PSCB उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक:
उल्लेखनीय है कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर और स्टेनो टाइपिस्ट के पद के लिए PSCB परीक्षा 28 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी, जबकि CDEO, मैनेजर के पद के लिए 29 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी.
PSCB उत्तर कुंजी 2021 कैसे डाउनलोड करें?
PSCB की ऑफिशियल वेबसाइट pscb.in पर जाएं.
होम पेज के बाएं कोने में दिए गए 'रिक्रूटमेंट सेक्शन' पर जाएं.
अब, नीचे 'यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा- http://pscbrecruitments.org/PSCB_Recruitment/index.aspx
पीएससी उत्तर कुंजी पीडीएफ पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation