RSMSSB CET 12th Level Important Questions 2024: सीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर यहाँ देखें

Oct 17, 2024, 11:05 IST

RSMSSB CET 12th Level Important Questions 2024: राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न यहाँ चेक कर सकते हैं. इस पेज पर आप पिछले कुछ वर्षों में परीक्षाओं में पूंछे गए RSMSSB CET प्रश्नों की एक सूची साझा कर रहें है, जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर प्रभावी रूप से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।  

RSMSSB CET 12th Level Important Questions 2024: सीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर यहाँ देखें
RSMSSB CET 12th Level Important Questions 2024: सीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर यहाँ देखें

RSMSSB CET 12th Level Important Questions 2024: राजस्थान CET 22 से 24 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित होने वाला है, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करने का यह सही समय है। राजस्थान CET के प्रश्नों का अभ्यास करने से RSMSSB द्वारा अपनाए जाने वाले परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ हासिल करने में मदद मिलती है। यह उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण विषयों और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकारों से भी परिचित कराता है। RSMSSB CET स्नातक स्तर की परीक्षा की तैयारी में उम्मीदवारों की सहायता के लिए, हमने उनकी तैयारी को आसान और सुगम बनाने के लिए राजस्थान CET के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जो जो पूर्व के वर्षों में परीक्षा में पूंछे गए हैं. 

RSMSSB CET महत्वपूर्ण प्रश्न 

  • Choose from the options given below one word for - someone who walks in sleep:

 (A) Philogynist

(B) Recluse 

(C) Somnambulist 

(D) Termagant

  • निम्नलिखित में से कौनसा शब्द प्रत्यययुक्त है? 

(A) सजावट 

(B) अन्वेषण

(C) संकल्प

(D) निवास

  • Choose the words which are nearly opposite in meaning to the underlined words: Opaque 

(A) Cloudy 

(B) Hazy

(C) Blurred 

(D) Transparent

  • Fill in the blank with one of the correct options from the options given below. It's time they —-----------------------working on the project

 (A) started 

 (B) start 

 (C) will       

 (D) would start

  •  हैबर प्रक्रिया में उपयुक्त तापमान और उद्दीपक कितना जरूरी होता है ? 

(A) 450°C. आयरन

(B) 150°C, कॉपर 

(C) 45°C, टिन 

(D) 300°C सिल्वर 

  • जानकारी को संचार माध्यम (चैनल) पर भेजने की दर (रेट) कहलाती है - 

(A) बॉड रेट 

(Bनैनो रेट 

(C) बिट रेट 

(D) पिक्सल रेट

  • डायमंड है -

(A) कार्बन का अपररूप 

(B) कार्बन का समावयवी 

(C) कार्बन का समस्थानिक

(D) कार्बन का समआयतनिक

  • यदि एक कूट भाषा में CREW को 96 लिखा जाता है तथा COURT को 154 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CRATE को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) 47 

(B) 94 

(C) 90 

(D) 98

  • जयपुर घराने का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है? 

(A) ओडिसी 

(B) कथक 

(C) भरतनाट्यम 

(D) कथकली

  • निम्नलिखित किलों में से किसे "बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रेवलर अवॉर्ड 2022" से नवाजा गया ?

(A) जयगढ़

(B) कुम्भलगढ़ 

(C) हवामहल 

(D) रणथम्भौर

  • 'कैलाश सांखला' सम्बन्धित थे -

(A) साँप संरक्षण से 

(B) बिश्नोई जाति से 

(C) बाघ संरक्षण से 

(D) काले हिरण संरक्षण से

  • राजस्थान में पंचायत समिति के सदस्य 

(A) प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं। 

(B) अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।

(C) मनोनीत होते हैं। 

(D) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त होते हैं।

आगामी प्रवेश/प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जागरण जोश मॉक टेस्ट देख सकते हैं।



Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News