सैनिक स्कूल, कुंजपुरा ने टीजीटी एव अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और 27 मार्च 2017 से 30 मार्च 2017 तक प्रत्यक्ष साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
टीजीटी हिन्दी - उम्मीदवार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी एवं संस्कृत में स्नातक किया होना चाहिए एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड किया होना चाहिए. केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा आयोजित सीटीईटी/एचआईटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए.
अन्य पदों के योग्यता मानदंड को देखने के लिए नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और 27 मार्च 2017 से 30 मार्च 2017 तक प्रत्यक्ष साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
रिक्ति सारांश
•टीजीटी हिन्दी - 01 पद
•टीजीटी विज्ञान - 01 पद
•वार्ड ब्वाय - 04 पद
•घुड़सवारी प्रशिक्षक - 01 पद
महत्वपूर्ण तिथि -
प्रत्यक्ष साक्षातकार तिथि - 27 मार्च 2017 से 30 मार्च 2017
•टीजीटी हिन्दी - 27 मार्च 2017
•टीजीटी विज्ञान - 28 मार्च 2017
•वार्ड ब्याज़ - 29 मार्च 2017
•घुड़सवारी प्रशिक्षक - 30 मार्च 2017
आयु सीमा -
•टीजीटी हिन्दी - 21 से 35 वर्ष के बीच
•टीजीटी विज्ञान - 21 से 35 वर्ष के बीच
•वार्ड ब्याज़ - 21 से 50 वर्ष के बीच
•घुड़सवारी प्रशिक्षक - 21 से 50 वर्ष के बीच
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया प्रत्यक्ष साक्षात्कार के द्वारा होगी. साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कोई टीए/डीए स्वीकार्य नहीं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation