कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2017 के एसएससी संयुक्त परीक्षा पेपर II का परिणाम घोषित किया है. उक्त परीक्षा में चयनित उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन के चरण के लिए सफल घोषित किये गए है.
उल्लखेनीय है कि एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2017 (पेपर -1) का अयोजन 15 जून 2017 को किया था. उक्त परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2017 को घोषित किया गया था. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी जेएचटी पेपर I में सफलता प्राप्त किया था उन्हें एसएससी जेएचटी पेपर II के लिए पात्र घोषित किया गया था.
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर II बाद में 6 अगस्त 2017 को आयोजित की गई थी जिसमें एसएससी जेएचटी पेपर II में प्रदर्शन के आधार पर कुल 1296 उम्मीदवारों को 'दस्तावेज सत्यापन' के लिए चुना गया है.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों का चयन अंतिम तौर पर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2017 के लिए चयन एसएससी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुसार की जाएगी.
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2017 के लिए विस्तृत परिणाम जल्द ही आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation