एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी, परीक्षा 2015 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में प्रतिभाग किया था, आधिकारिक पोर्टल ssc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी के चयन के परीक्षा 2015 का अंतिम परिणाम घोषित किया है. परिणाम का इंतजार 15886 उम्मीदवारों द्वारा किया जा रहा था. कमीश द्वारा, एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2015, 2341 रिक्तियों के लिए की गई थी.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी के चयन के लिए कंपीटेटिव परीक्षा द्वारा पूरे देश के विभिन्न सेंटरों में 30 जनवरी 2016 को परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा में कुल 2,12,823 उम्मीदवार शामिल हुए.
परीक्षा का परिणाम 27 मई 2016 को घोषित किया गया. लिखित परीखा के परिणाम के आधार पर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पदों के लिए 4246 और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पदों के लिए 30522 उम्मीदवारों को चयनित किया गया.
कुल 15886 उम्मीदवार स्किल टेस्ट में शामिल हुए (स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पदों के लिए 4246 और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पदों के लिए 30522 उम्मीदवार).
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2015 अंतिम परिणाम घोषित
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2015 अंतिम परिणाम: ग्रेड सी
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2015 अंतिम परिणाम: ग्रेड डी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation