Thane Municipal Corporation Recruitment 2020: ठाणे नगर निगम या ठाणे महानगरपालिका ने नर्स, मेडियल ऑफिसर, इंटेंसिविस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. पात्र उम्मीदवार 11 जुलाई 2020 तक या उससे पहले ठाणे नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Thane Municipal Corporation Recruitment 2020- महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 11 जुलाई 2020
Thane Municipal Corporation Recruitment 2020- रिक्ति विवरण:
कुल पद- 1900+
- इंटेंसिविस्ट - 45
- मेडिकल ऑफिसर (MBBS) - 240
- मेडिकल ऑफिसर (आयुष) - 240
- नर्स- जीएनएम- 750 पद
- नर्स एएनएम- 450 पद
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - 6 पद
- बायोमेडिकल इंजीनियरिंग - 03 पद
- बायोमेडिकल असिस्ट- 03 पद
- एग्जीक्यूटिव हॉस्पिटल ऑपरेशन - 30 पद
- HR मैनेजर -09 पद
- रिसेप्शनिस्ट - 30 पद
- डीईसीएचओ टेक्निशियन - 03 पद
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट - 01 पद
- एक्स-रे टेक्निशियन- 15 पद
- डायलिसिस टेक्निशियन -09 पद
- ईसीजी टेक्निशियन -06 पद
- CSSD टेक्निशियन -06 पद
- एमजीपीएस टेक्निशियन - 12 पद
- लेबोरेटरी टेक्निशियन - 10 पद
- लेबोरेटरी टेक्निशियन (जूनियर) - 10 पद
- हार्डवेयर और नेटवर्किंग इंजीनियर- 12 पद.
Thane Municipal Corporation Recruitment 2020- पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
इंटेंसिविस्ट - एमबीबीएस, एमडी / डीएनबी.
मेडिकल ऑफिसर -एमबीबीएस.
मेडिकल ऑफिसर - आयुष - बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस
नर्स- GNM- GNM / BSC नर्सिंग.
नर्स एएनएम - एएनएम
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर- डिप्लोमा / B.E (कंप्यूटर).
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग- डिप्लोमा / B.E (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग)
बायोमेडिकल असिस्टेंट - डिप्लोमा / आईटीआई (मेडिकल टेक्नोलॉजी)
एग्जीक्यूटिव हॉस्पिटल ऑपरेशन - डिप्लोमा के साथ मेडिकल ग्रेजुएट पीजी (हॉस्पिटल मैनेजमेंट / जर्नलिज्म)
HR मैनेजर- डिप्लोमा / डिग्री (एचआर)
रिसेप्शनिस्ट- कोई भी डिग्री
अन्य पदों से सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
DMHO कुर्नूल भर्ती 2020: 107 स्टाफ नर्स, लैब-टेक्निशियन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
औषधि (Oushadhi) भर्ती 2020: 500 + बॉयलर ऑपरेटर, अप्रेंटिस एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
PMC भर्ती 2020: 635 स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
Thane Municipal Corporation Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट thanecity.gov.in पर 11 जुलाई 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation