संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारत की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड आज 22 मई 2017 को जारी किया गया. UPSC की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून 2017 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे केंद्रीय लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC दिनांक 18 जून 2017 को प्रीलिम परीक्षा आयोजित करेगा. इस साल की भर्ती प्रक्रिया की मुख्य परीक्षा 10 अक्टूबर 2017 को आयोजित की जायेगी. आयोग ने वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में कुल 1,079 और 1,164 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया था.
आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. आईएएस, आईपीएस और आईएफएस भारतीय सेवाएं हैं. सिविल सेवा परीक्षा को सबसे मुश्किल और सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल लाखों उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करते हैं लेकिन केवल कुछ उम्मीदवारों का ही इन सेवाओं के लिए चयन हो पाता है.
इसलिए यह प्रारंभिक परीक्षा कठोर परिश्रमी उम्मीदवारों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और इस सम्बन्ध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation