USSSC Female Health Worker Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में महिला स्वास्थ्य अधिकारियों के 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है. ये रिक्तियां 5272 पदों पर की जानी है. इस रिक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर हैं. इसके बाद कोई आवेदन/शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाला जा सकते हैं, जब तक कि उसके द्वारा जमा शुल्क का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता। अतः अभ्यर्थी द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 27-11-2024 तक अथवा उसके पश्चात विलम्बतम 07 दिवस के अन्दर अर्थात दिनांक 04-12-2024 तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। इस अवधि में अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र में अनुमन्य विवरण को संशोधित भी किया जा सकता है।
USSSC Female Health Worker Bharti 2024: हाईलाइट्स
आर्गेनाइजेशन | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) |
रिक्त का नाम | महिला स्वास्थ्य कर्मचारी |
रिक्तियों की संख्या | 5272 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 28 अक्टूबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 27 नवम्बर 2024 |
योग्यता | पीईटी स्कोर 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | upsssc.gov.in |
USSSC ANM Bharti 2024 अधिसूचना पीडीएफ
USSSC Female Health Worker Bharti 2024: पात्रता
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-11-परीक्षा/2024, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/11 के अंतर्गत परिवार कल्याण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 4892 पद (सामान्य चयन) व 380 पद (विशेष चयन) सहित कुल रिक्त 5272 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/11 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test-PET-2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी, अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test- PET-2023) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज़्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।
UPSSSC ANM Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अतः अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें।
UPSSSC ANM Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी | 25/- रु |
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी | 25/- रु |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
UPSSSC ANM Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं।
- यूपी पीईटी 2023 परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग।
- मुख्य लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल परीक्षा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation