पश्चिम मध्य रेलवेने स्पेशलिस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल प्रैक्टिशनर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 02 जनवरी 2017से शुरू होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेसकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : WCR/P-HQ/Gaz./CMP; तिथि: 20-12-2016
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :02 जनवरी 2017 को प्रात: 9.30 बजे से
पदों का विवरण :
पद का नाम :
•जनरल ड्यूटी मेडिकल प्रैक्टिशनर, सब-डिविजनलरेलवे अस्पताल, नया कटनी जंक्शन– 01 पद
•एनेस्थीसिस्ट, जनरल अस्पताल, जबलपुर – 01 पद
•जनरल ड्यूटी मेडिकल प्रैक्टिशनर, हेल्थ यूनिट, कटनी, जबलपुर डिवीजन – 01 पद
•जनरल ड्यूटी मेडिकल प्रैक्टिशनर, हेल्थ यूनिट, बरन, कोटाडिवीजन – 01 पद
•जनरल ड्यूटी मेडिकल प्रैक्टिशनर, हेल्थ यूनिट, बयाना, कोटा डिवीजन – 01 पद
•फिजिशियन, केंद्रीय अस्पताल, जबलपुर– 01 पद
•एनेस्थीसिस्ट, प्रभागीय अस्पताल, भोपाल – 01 पद
•फिजिशियन, प्रभागीय अस्पताल, भोपाल – 01 पद
•सर्जन, प्रभागीय अस्पताल, भोपाल – 01 पद
•ओर्थोपेडिकस्पेशलिस्ट, प्रभागीय अस्पताल, कोटा – 01 पद
•फिजिशियन, प्रभागीय अस्पताल, कोटा – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
एमसीआई नियमों के अनुसार, सेवानिवृत्त सरकारी चिकित्सक भी 65 वर्ष की आयु तक एक-एक वर्ष की पाँच संविदा-अवधियों के लिए रखे जा सकते हैं.
आयु-सीमा :
65 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 02 जनवरी 2017से शुरू होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेसकते हैं. इंटरव्यू का स्थान मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कक्ष, महाप्रबंधक का कार्यालय, डब्ल्यूसीआर, जबलपुर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation