इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (आईआईईएसटी) ने अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 19 अगस्त 2016 तक भेज सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 06 पदों में से 01 पद असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टेटिस्टिक्स/सिस्टम) के लिए आवंटित है, 01 पद असिस्टेंट प्रोफेसर (सप्लाई चेन मैनेजमेंट) के लिए आवंटित है, 01 पद असिस्टेंट प्रोफेसर (फायनेंस) के लिए आवंटित है, 01 पद असिस्टेंट प्रोफेसर (एचआर) के लिए आवंटित है, 01 पद असिस्टेंट प्रोफेसर (मार्केटिंग) के लिए आवंटित है, और 01 पद प्रोफेसर के लिए आवंटित है.
असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टेटिस्टिक्स/सिस्टम) के लिए योग्यता मानदंड -
इस पद हेतु उम्मीदवार के पास आवश्यक रूप से एप्लाईड स्टेटिस्टिक्स, आपरेशन रिसर्च, क्वांटेटिव मैथड, मैनेजमेंट साइंस, आपटिमाइज़ेशन, कम्प्यूटर साइंस या निकटस्थ संबंधित क्षेत्र में पी.एचडी. उपाधि होनी चाहिए.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यताओं के लिए नीचे दी गई लिंग पर क्लिक करें.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 अगस्त 2016 को या पहले ‘‘डीन, फेकल्टी अफेयर्स, आईआईईएसटी, शिबपुर, पश्चिम बंगाल - 711103, भारत’’ पर भेजें. आवेदन की एक स्कैन्ड प्रतिलिपि dean.fa@iiests.ac.in पर भी भेजें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टेटिस्टिक्स/सिस्टम) - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (सप्लाई चेन मैनेजमेंट) - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (फायनेंस) - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (एचआर) - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (मार्केटिंग) - 01 पद
प्रोफैसर - 01 पद
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अगस्त 2016
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं: जेएल/डी(एए)/16/32
आवेदन कैसे करें -
आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 अगस्त 2016 को या पहले ‘‘डीन, फेकल्टी अफेयर्स, आईआईईएसटी, शिबपुर, पश्चिम बंगाल - 711103, भारत’’ पर भेजें. आवेदन की एक स्कैन्ड प्रतिलिपि dean.fa@iiests.ac.in पर भी भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation