इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. नवंबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. बिहार के निवासी सुशील कुमार को केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का ब्रांड अंबेसडर 14 नवंबर 2011 को नियुक्त किया. सुशील कुमार बिहार के किस जिले के निवासी हैं?
a. मोतिहारी
b. गया
c. जहानाबाद
d. हजारीबाग
Answer: (a) मोतिहारी
2. 3000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली व परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नई पीढ़ी की अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किस तिथि को किया गया?
a. 15 नवंबर 2011 को
b. 16 नवंबर 2011 को
c. 13 नवंबर 2011 को
d. 14 नवंबर 2011 को
Answer: (a) 15 नवंबर 2011 को
3. झारखंड राज्य सरकार द्वारा 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 15 नवंबर 2011 को की गई. झारखंड राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012 को क्या घोषित किया गया?
a. लड़की वर्ष
b. बिटिया वर्ष
c. बच्ची बचाओ वर्ष
d. बेटा वर्ष
Answer: (b) बिटिया वर्ष
4. 15 नवंबर 2011 को उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में विभाजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राज्य मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश को निम्नलिखित चार प्रदेशों के नाम के आधार पर विभाजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी - पूर्वांचल, बुंदेलखंड, अवध प्रदेश और ¬_ _ _ _ .
a. पश्चिमांचल
b. पश्चिम उत्तर प्रदेश
c. ब्रज प्रदेश
d. पश्चिम प्रदेश
Answer: (d) पश्चिम प्रदेश
5. 14 नवंबर 2011 को बाल दिवस के अवसर पर 17वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
a. पटना
b. अहमदाबाद
c. पुणे
d. हैदराबाद
Answer: (d) हैदराबाद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation