इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. अक्टूबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रेटिंग सी माइनस से घटाकर......कर दी. मूडीज ने यह निर्णय 4 अक्टूबर 2011 को लिया.
a. ई प्लस
b. डी प्लस
c. एएए प्लस
d. बी प्लस
Answer: (b) डी प्लस
2. 24 सितंबर 2011 को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़कर कितने 9.41 प्रतिशत हो गई? वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने यह आंकड़ा 7 अक्टूबर 2011 को जारी किया.
a. 9.0
b. 9.41
c. 9.75
d. 8.94
Answer: (b) 9.41
3. बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा क्षेत्र में काले धन को रोकने के लिए 6 अक्टूबर 2011 को एक दिशा-निर्देश जारी किया. इस दिशा-निर्देश के तहत 1 नवंबर 2011 से कितने रुपए से अधिक बीमा प्रीमियम का नकद भुगतान करने पर पैन (स्थायी खाता संख्या) का ब्योरा देना अनिवार्य होगा?
a. 50 हजार
b. 45 हजार
c. 35 हजार
d. 40 हजार
Answer: (a) 50 हजार
4. अप्रैल-अगस्त 2011 के पांच महीनों की अविध में भारत में विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआइ) में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई? यह आंकड़ा 3 अक्टूबर 2011 को जारी किया गया.
a. 85
b. 80
c. 95
d. 90
Answer: (c) 95
5. अगस्त 2011 में भारत के निर्यात की वृद्धि दर घटकर 44.25 प्रतिशत हो गई. जुलाई 2011 में यह दर कितने प्रतिशत तक पहुंच गई थी? आंकड़ा 3 अक्टूबर 2011 को जारी किया गया.
a. 58
b. 65
c. 78
d. 81
Answer: (d) 81
Comments
All Comments (0)
Join the conversation