इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. अप्रैल 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा परक्राम्य गोदाम रसीद प्रणाली (Negotiable Warehouse Receipt System) का उद्घाटन 26 अप्रैल 2011 को किया गया. इस प्रणाली के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.परक्राम्य गोदाम रसीद प्रणाली के अंतर्गत अब किसान माल गोदाम में जमा कराए जाने पर जारी की गई रसीद पर बैंकों से ऋण ले सकेंगे.
2. भण्डार गृह विकास विनियामक प्राधिकरण (Warehousing Development and Regulatory Authority, डब्ल्यूडीआरए) द्वारा पंजीकृत गोदामों द्वारा जारी की गई रसीद, केंद्रीय कानून द्वारा समर्थित है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. न 1 और नही 2
d. 1 और 2 दोनों
Answer: (d) 1 और 2 दोनों
2. भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 (सहकारी समितियों पर यथालागू) की धारा 46(4) के साथ पठित धारा 47 ए(1)(बी) के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रत्यायोजन करते हुए कितने वाणिज्यिक बैंकों पर दण्ड लगाया. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा यह निर्णय 26 अप्रैल 2011 को लिया गया.
a. 19
b. 20
c. 18
d. 21
Answer: (a) 19
3. ग्लोबल फूड प्राइस इनफ्लेशन एंड डेवलपिंग एशिया शीर्षक से 26 अप्रैल 2011 को जारी एडीबी की रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एशियाई देशों में घरेलू खाद्य वस्तुओं की कीमत में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
2. 1.25 डालर प्रतिदिन आय को गरीबी रेखा का आधार माना गया.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 2
b. केवल 1
c. 1 और 2 दोनों
d. न तो 1 और नहीं 2
Answer: (c) 1 और 2 दोनों
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल 2011 के अंतिम सप्ताह में किन उर्वरकों पर दाम बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की?
a. डीएपी एवं एमओपी
b. केवल युरिया
c. केवल फास्फेट
d. यूरिया एवं फास्फेट
Answer: (a) डीएपी एवं एमओपी
5. सार्वजनिक ओएनजीसी ने गुजरात में दो तेल और गैस के स्रोत की खोज 28 अप्रैल 2011 को की. यह खोज किस ब्लाक में की गई?
a. सीबी-ओएनएन-2004/2
b. सीबी-ओएनएन-2003/2
c. सीबी-ओएनएन-4004/2
d. सीबी-ओएनएन-4003/2
Answer: (a) सीबी-ओएनएन-2004/2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation