इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. नवंबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं.इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. केंद्र सरकार द्वारा पेंशन फंड नियमन व विकास प्राधिकरण विधेयक 2011 (PFRDA Bill 2011: Pension Fund Regulatory and Development Authority Bill 2011) में पेंशन क्षेत्र में कितने प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI) की मंजूरी दी गई? यह मंजूरी 16 नवंबर 2011 को दी.
a. 28
b. 27
c. 26
d. 25
Answer: (c) 26
2. बुनियादी ढांचा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने 16 नवंबर 2011 को 1814 किलोमीटर लंबी पंद्रह सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनमें दस परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दो राजस्थान लोक निर्माण विभाग और तीन मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा बनाया जाना है. सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए कितने रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान लगाया गया है?
a. 15680 करोड़
b.15600 करोड़
c. 16000करोड़
d. 15000करोड़
Answer: (a) 15680 करोड़
3. रूस की इस्पात कंपनी ओएओ सेवरस्ताल ने भारत की किस कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम हेतु एक समझौता किया. दोनों कंपनियों के मध्य हुए इस समझौते के क्रियान्वयन संबंधी प्रोटोकॉल पर 14 नवंबर 2011 को हस्ताक्षर किए गए.
a. सहारा ग्रुप
b. एचपीएल
c. ओएनजीसी
d. एनएमडीसी
Answer: (d) एनएमडीसी
4. वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने सार्वजनिक कंपनियों में विनिवेश पर 18 नवंबर 2011 को श्वेतपत्र जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार वित्तवर्ष 2011-12 के दौरान विनिवेश के द्वारा 40000 करोड़ रूपए जुटाने के अपने लक्ष्य पर कायम है. वित्तवर्ष 2011-12 के सात महीनों में सरकार अबतक कितनी राशि जूटा सकी?
a. 1145 करोड़
b. 1200 करोड़
c.1045 करोड़
d. 1345 करोड़
Answer: (a) 1145 करोड़
5. उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट में भारतीय डेयरी उद्योग का मूल्य वर्ष 2015 तक बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपए के साथ दूध का उत्पादन 19 करोड़ टन का होने की बात कही गई, तथा नवंबर 2011 तक 12.3 करोड़ टन उत्पादन के साथ भारत दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर है. दूध उत्पादन में विश्व में भारत का योगदान कितने प्रतिशत है?
a. 25
b. 20
c. 30
d. 35
Answer: (b) 20
Comments
All Comments (0)
Join the conversation