ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने सिंगल विंडो ऑपरेटर A (क्लर्क ग्रेड) पद पर नियुक्ति के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सफल उम्मीदवारों का चयन बैंकिंग वैयक्तिक चयन संस्थान (आईबीपीएस, Institute of Banking personnel Selection, IBPS) द्वारा आयोजित सामान्य भर्ती प्रक्रिया के तहत उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया. इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार देना पड़ा था.
सामान्य लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16, 22, और 23 दिसंबर 2012 को किया गया था. लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, जो मार्च 2013 से शुरू हुए थे.
सफल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे क्षेत्रीय कार्यालय के दफ्तर में ज्वाइनिंग की अन्य औपचारिकता को पूरा करने के लिए 14 अक्तूबर 2013 को सुबह 10 बजे उपस्थित हों.
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के निर्धारित ब्रांच की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation