करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अक्टूबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत की किस संस्था को संयुक्त राष्ट्र के दो प्रमुख संगठनों-अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का बाहरी ऑडिटर नियुक्त किया गया? यह पहला अवसर है कि यूरोप से बाहर के किसी देश की संस्थां यह पद दिया गया. इस निर्णय की जानकारी 1 अक्टूबर 2011 को दी गई.
a. सेबी
b. कैग
c. आईबी
d. ट्राई
Answer: (b) कैग
2. अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है. वर्ष 2011 के अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का विषय.....है.
a. वरिष्ठ नागरिकों की सार्थकता
b. वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
c. वरिष्ठ नागरिक: उनका स्वास्थ्य
d. वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल
Answer: (d) वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल
3. स्वीडन के कवि टॉमस ट्रांसट्रोमर को साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2011 के नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. इनके संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?
a. साहित्य का नोबल पुरस्कार पाने वाले टॉमस ट्रांसट्रोमर सातवें स्वीडिश एवं आठवें यूरोपीय नागरिक है.
b. विंडोज एंड स्टोंस और बाल्टिक्स टॉमस ट्रांसट्रोमर की लोकप्रिय रचना है.
c. द ग्रेट इनिग्मा उनकी पहली कविता संग्रह है.
d. टॉमस ट्रांसट्रोमर एक अच्छे पियानोवादक हैं.
Answer: (c) द ग्रेट इनिग्मा उनकी पहली कविता संग्रह है
4. संयुक्त राष्ट्र ने 6 अक्टूबर 2011 को एक रिपोर्ट जारी किया. इस रिपोर्ट में चीन और भारत सहित एशियाई देशों में पुरुषों की तुलना में कितनी महिलाओं की कमी है?
a. 11.7 करोड़
b. 10 .7 करोड़
c. 12.5 करोड़
d. 9.80 करोड़
Answer: (a) 11.7 करोड़
5. कर्नाटक के डॉ. मठूर कृष्णमूर्ति का 6 अक्टूबर 2011 को बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. निम्नलिखित में से इनका संबंध किस क्षेत्र से था?
a. तेलगू
b. तमिल
c. कन्नड़
d. संस्कृत
Answer: (d) संस्कृत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation