करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. समुद्री डकैती से जुड़ी मानवीय और आर्थिक समस्याओं पर विचार करने के लिए 24 अप्रैल 2011 को 50 देशों की सरकारों और उद्योगजगत के प्रतिनिधियों का पहली बार सार्वजनिक-निजी क्षेत्र का उच्चस्तरीय सम्मेलन कहां हुआ?
a. सोमालिया
b. दुबई
c. भारत
d. श्रीलंका
Answer: (b) दुबई
2. अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी आयोग (US Commission on International Religious Freedom, यूएससीआईआरएफ) द्वारा तैयार धार्मिक स्वतंत्रता निगरानी सूची (Watch List on religious freedom) में भारत को लगातार दूसरी बार शामिल किया गया. निम्नलिखित में से कौन सा देश 28 अप्रैल 2011 को जारी की गई इस सूची में शामिल नहीं है?
a. सोमालिया
b. ताजकिस्तान
c. वेनेजुएला
d. पाकिस्तान
Answer: (d) पाकिस्तान
3. भारतीय सिनेमा के विकास औेर संवर्द्धन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाने वाला भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2010 के लिए किसका चयन किया गया? इसके चयन की घोषणा 29 अप्रैल 2011 को की गई.
a. के बालाचन्द
b. रजनीकांत
c. दिलीप कुमार
d. कमल हासन
Answer: (a) के बालाचन्द
4. 42 हजार करोड़ कीमत वाले दुनिया के सबसे बड़े 126 मल्टीरोल लड़ाकू विमान सौदे के लिए भारत ने किन कंपनियों को अपने वाणिज्यिक दावे को पेश करने को कहा? भारत सरकार ने इस संदर्भ में निर्णय 28 अप्रैल 2011 को लिया.
a. मिग-35 और साब (ग्रिप्पन)
b. बोइंग (एफ-18 सुपर हान्रेट) और लाकहिड मार्टिन (एफ-16)
c. यूरोपियन कन्सोर्टियम (यूरोफाइटर) और फ्रांस के डसाल्ट (राफेल)
d. लाकहिड मार्टिन (एफ-16) और डसाल्ट (राफेल)
Answer: (c) यूरोपियन कन्सोर्टियम (यूरोफाइटर) और फ्रांस के डसाल्ट (राफेल)
5. अमेरिका के टिमोथी रोमर ने अपनी निजी प्रतिबद्धताओं के कारण 28 अप्रैल 2011 को राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया. टिमोथी रोमर किस देश में अमेरिका के राजदूत थे?
a. पाकिस्तान
b. भारत
c. अफ्गानिस्तान
d. लीबिया
Answer: (b) भारत
6. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किसे अमरीकी गुप्तचर एजेंसी (सीआईए) का निदेशक मनोनीत किया? अमेरिकी प्रशासन ने यह निर्णय 28 अप्रैल 2011 को लिया.
a. रियान क्रॉकर
b. टिमोथी रोमर
c. लिऑन पनेटा
d. जनरल डेविड पेट्रिआस
Answer: (d) जनरल डेविड पेट्रिआस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation