करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. वेंकटरमन रामकृष्णन को न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012 में नाइटहुड उपाधि के लिए चुना गया. इनका चयन जनवरी 2012 के प्रथाम सप्ताह में किया गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक कथन सत्य नहीं है?
a. वेंकटरमन रामकृष्णन को वर्ष 2009 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
b. वर्ष 2010 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.
c. उन्हें मॉलिक्युलर बायोलॉजी में महत्वपूर्ण योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
d. वह भारतीय मूल के ब्रिटिश वैज्ञानिक हैं.
Answer: (d) वह भारतीय मूल के ब्रिटिश वैज्ञानिक हैं
2. निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेट्स (Nixon’s Darkest Secrets) नामक पुस्तक अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की जीवनी है. निम्नलिखित में इसके लेखक कौन हैं?
a. डॉन फुलसोम
b. रिचर्ड निक्सन
c.हिलेरी क्लिंटन
d. एके ब्राउने
Answer: (a) डॉन फुलसोम
3. हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ भगवदगीता के रूसी अनुवाद पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका को किस देश के न्यायालय ने 28 दिसंबर 2011 को खारिज कर दिया?
a. रूस
b. पाकिस्तान
c. ईराक
d. सउदी अरब अमीरात
Answer: (a) रूस
4. संसद ने पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश के कुल कितने आदिवासियों को संवैधानिक अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मंजूरी 26 दिसंबर 2011 को प्रदान की?
a. 5
b.7
c. 8
d. 6
Answer: (d) 6
5. सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने एमटीएस ब्रांड के प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड के किस अभिनेता को अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया? कंपनी ने इसकी जानकारी दिसंबर 2011 के अंतिम सप्ताह में दी.
a. शाहिद कपूर
b. जान इब्राहीम
c. इमरान खान
d. अभिषेक बच्चन
Answer: (c) इमरान खान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation