यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई. साथ ही इनके उत्तर भी प्रश्नों के सम्मुख दिए गए है. यह प्रश्नोत्तर देश के अंदर/बाहर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर सकते हैं. यह सभी प्रश्न वर्ष 2013 के जनवरी माह की घटनाओं पर आधारित हैं.
• ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का वह पूर्व तेज गेंदबाज जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में 4 जनवरी 2013 को शामिल किया गया-ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath).
• उस राजनैतिक पार्टी का नाम जिसे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व वर्ष 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी पीए संगमा ने गठित की-नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी ).
• वह पहली महिला जिसने कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि जीती-सनमीत कौर साहनी.
• भारतीय मूल के वह नागरिक जिसे कनाडा के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ कनाडा हेतु नामित किया गया-एमजी वेंकटेश मन्नार.
• भारतीय क्रिकेट टीम का वह खिलाड़ी जिसे वर्ष 2012 के लिए सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-विराट कोहली.
• आरबीआई के वह पूर्व गवर्नर जिसकी अध्यक्षता में 14वें वित्त आयोग का गठन किया गया-डॉ. वाईवी रेड्डी.
• वह अर्थशास्त्री जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में उप गवर्नर नियुक्त किया गया-उर्जित पटेल.
• वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसे लगातार चौथी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड से सम्मानित किया गया-लियोनल मेसी (अर्जेंटीना).
• मॉरिशस के वह राष्ट्रपति जिसे प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रवासी भारतीय सम्मान-2013 से सम्मानित किया गया-राजकेश्वर प्रयाग.
• वह मुख्यमंत्री जिन्होंने झारखंड राज्य के 8वें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया-अर्जुन मुंडा.
• नेपाली सेना के वह थलसेनाध्यक्ष जिसे भारतीय सेना की जनरल मानक उपाधि सुप्रबल जन सेवा श्री से सम्मानित किया गया-जनरल गौरव शमेशर जंग बहादुर राणा.
• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम 1992 का वह अनुच्छेद जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संशोधन को मंजूरी प्रदान की-15M में.
• पूर्वोत्तर के वे तीनों राज्य जहां केंद्रीय चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा जनवरी 2013 में की-त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड.
• भारत में एचआईवी के मामलों में आई वह कमी जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जनवरी 2013 में जारी आंकड़ों में दिया गया है-57 प्रतिशत.
• वह भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी जिसने 74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2013 में पुरुष एकल का खिताब जीता-सौम्यजीत घोष.
• विश्व की सबसे अधिक उम्र वाली वह महिला जिसका कावासाकी सिटी में निधन हो गया-कोतो ओकुबो (जापान).
• श्रीलंका का वह प्रधान न्यायाधीश जिसे देश के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने बर्खास्त कर दिया-न्यायामूर्ति शिरानी भंडारनायके.
• वह स्थान जहां दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुम्भ (वर्ष 2013 का) शुरू हुआ-इलाहाबाद.
• पाकिस्तान की वह लड़की जिसे फ्रांस के सिमोन डी बेवॉर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-मलाला युसूफजाई.
• इंदिरा आवास योजना के तहत मैदानी इलाकों के लिए बढ़ाई गई वह सहायता राशि जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की-70000 रुपए.
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 के पुरुष एकल का खिताब जीता-नोवाक जोकोविक.
• विश्व की वह नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलियाई ओपेन टेनिस टूर्नामेंट-2013 के महिला एकल का खिताब जीता-विक्टोरिया अजारेंका.
• भारत का 64वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2013 को मनाया गया. वह राष्ट्राध्यक्ष जिसे 64वें भारतीय गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य अतिथि बनाया गया-भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्यल वांग्चुक.
• वह भारतीय वैज्ञानिक जिसे भारत-चीन वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए चीन के सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया-डॉ सीएनआर राव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation