यहां पर वर्ष 2012 के जुलाई माह में भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों में घटित होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित अति उपयोगी प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई. इन प्रश्नों के उत्तर भी प्रश्नों के सम्मुख दिए गए है. यह प्रश्नोत्तर देश के अंदर/बाहर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. परीक्षार्थी इसे पढ़ें और लाभ उठाएं.
• वह राजनीतिज्ञ जिसे भारत के 14 वें राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया-प्रणब मुखर्जी
• आजाद हिंद फौज की महिला ब्रिगेड रानी लक्ष्मी रेजिमेन्ट की वह पहली महिला कैप्टन जिसका कानपुर में निधन हो गया-डॉ लक्ष्मी सहगल
• वह देश जहां नौंवा विश्व हिंदी सम्मेलन 22-24 सितंबर 2012 के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया-दक्षिण अफ्रीका (जोहान्सिबर्ग)
• वह पहला एंग्लो-इंडियन जिसे भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में मतदान करने का गौरव प्राप्त हुआ-डेरेक ओब्रायन
• भारत की वह पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता जिसे वर्ष 2012 के लिए फुकुओका पुरस्कार हेतु चुना गया-डॉ वंदना शिवा
• वह भारतीय जिसे वर्ष 2012 के रेमन मैगसायसाय पुरस्कार के लिए चुना गया-कुलांदेई फ्रांकिस
• भारतीय कवि और लेखक जीत थायिल का वह प्रथम उपन्यास जिसका चयन मैन बुकर प्राइज 2012 के 12 लेखकों की सूची में शामिल किया गया-नारकोपोलिस
• पश्चिम अफ्रीका का वह देश जहां के राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स का असामयिक निधन हो गया-घाना
• अंतरिक्ष में कदम रखने वाली अमेरिकी की वह पहली महिला अंतरिक्ष यात्री जिसका सैली राइड का कैंसर से निधन हो गया- सैली राइड
• वह देश जहां विश्व व्यापार संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट-2012 के अनुसार वर्ष 2011 में विश्व में निर्यात दर सबसे तेज रही-भारत
• वह अनिवासी भारतीय एवं पद्मभूषण जिसे फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार से सम्मानित किया गया-लॉर्ड खालिद हमीद
• वह नृत्यशैली जिसके नर्तक एवं गुरू वेम्पति चिन्ना सत्यम का चेन्नई में निधन हो गया-कुचिपुड़ी
• वह व्यक्ति जिसे सामान्य कर परिवर्जन रोधी (जनरल एंटी एवायडेंस रूल्स, गार) नियमों का खाका तैयार करने वाली समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- डॉ पार्थसारथी शोम
• आर्थिक विकास की वह दर जिसे आरबीआई ने वित्तवर्ष 2012-13 की पहली तिमाही मौद्रिक नीति की समीक्षा रिपोर्ट में अनुमानित की-6.5 प्रतिशत
• वह शहर जहां विश्व का सबसे बड़ा खेल उत्सव ओलंपिक-2012 के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया-लंदन
• बालीवुड की वह फिल्म अभिनेत्री जिसे फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए स्मिता पाटिल स्मृति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया-दीपिका पादुकोण
• भारत की वह अनुमानित आर्थिक वृद्धि दर जो अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक अपडेट रिपोर्ट 2012 में दी गई है-6.1 प्रतिशत
• मणिपुर के वह पूर्व मुख्यमंत्री जिसका इम्फाल के एक अस्पताल में 17 जुलाई 2012 को निधन हो गया- वायेंगबाम नीपामचा सिंह
• सेवेन हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपुल (बेहद प्रभावशाली लोगों की सात आदतें) का वह लेखक जिसका 16 जुलाई 2012 को निधन हो गया-स्टीफन रिचर्ड्स कोवे
• वह एचआईवी संक्रमण के खतरे को कम करने वाली वह दवा जिसके उपयोग को अमरीका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मंजूरी प्रदान की-त्रुवदा (Truvada)
• मलेरिया के संक्रमण को रोकने में सक्षम वह जीवाणु जिससे निकलने वाले प्रोटीन से मलेरिया के जीवाणु नष्ट हो जाएंगे, का नाम है-पेंटोएआ एग्लोमेरान्स (Pantoea agglomerans)
• इंदिरा गांधी, द इमरजेंसी एंड इंडियन डेमोक्रेसी नामक संस्मरण के वह लेखक जिसका दिल्ली में निधन हो गया-प्रोफेसर पीएन धर
• वह शहर जहां विश्व ऊर्जा मंच का पहला सम्मेलन 22-24 अक्टूबर 2012 के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया- दुबई
• वह देश जिसके बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने देश के पहले एवं विश्व के 22वें ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी बन गए जिन्होंनें तिहरा शतक (311) बनाया-दक्षिण अफ्रीका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation