यहां पर वर्ष 2012 के दिसंबर माह में भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों में घटित होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित अति उपयोगी प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई. इन प्रश्नों के उत्तर भी प्रश्नों के सम्मुख दिए गए है. यह प्रश्नोत्तर देश के अंदर/बाहर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. परीक्षार्थी इसे पढ़ें और लाभ उठाएं.
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में तीन तिहरे शतक लगाने वाला भारत का पहला और दुनिया के आठवां बल्लेबाज बना- रवींद्र जडेजा
• वह राज्य जिसने हमारी बेटी, उसका कल योजना प्रारंभ की- उत्तर प्रदेश
• वर्ष 2012 में फिलीपिन्स में आए सबसे भीषण तूफान का नामथा-बोफा
• वह सितारवादक जिसका चयन लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रैमी पुरस्कार के लिए किया गया-पंडित रविशंकर
• वह हॉकी खिलाड़ी जिसे एफआईएच वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयनित किया गया-मॉरित्ज फुर्त्से(जर्मनी)
• बालीवुड का वह अभिनेता जिसे ब्रैंड लौरिएट लीजेंडरी पुरस्कार से मलेशिया में सम्मानित किया गया- शाहरुख खान
• केंद्रीय मंत्री जिसे प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए के करुणाकरण फाउन्डेशन पुरस्कार हेतु चयनित किया गया- वित्तमंत्री पी चिदंबरम
• वह महिला जिसे वर्ष 2012 के सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया- पुष्पा बसनेट (नेपाल)
• वह महिला जिसे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया- पार्क-ज्यून-हे (Park Geun-hye)
• वह महिला जिसने मिस यूनिवर्स 2012 का खिताब जीता-ओलिविया कल्पो (मिस यूएसए)
• वह संघ जिसे वर्ष 2012 का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया-यूरोपीय संघ (ईयू)
• हिन्दी सिनेमा की वह अभिनेत्री और भरत नाट्यम की नृत्यांगना जिसे भारत मुनि सम्मान दिया गया- हेमा मालिनी
• दक्षिण कोरिया का वह गोलकीपर जिसने फुटबॉल से संन्यास लेने का निर्णय लिया-ली वून जेई
• विश्व की सर्वाधिक उम्र वाली वह महिला जिसका दिसंबर 2012 में निधन हो गया-दीना मैनफ्रेदिनी (Dina Manfredini, अमेरिका)
• वह तिथि जब सम्पूर्ण राष्ट्र द्वारा 42वां विजय दिवस मनाया गया-16 दिसंबर 2012
• भारत का वह बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने सैयद मोदी ग्रां प्री अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का खिताब जीता- पी कश्यप
• वह महिला जिसे वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (फिक्की) का पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया- नैना लाल किदवई को
• क्रिकेट का वह वर्ग जिससे भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया- एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
• ऑस्कर में नामांकित वह संगीतकार जिसका न्यूयार्क में 24 दिसंबर 2012 को निधन हो गया-रिचर्ड रोडनी बेनेट
• वह अस्पताल जहां सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पैरा मेडिकल की छात्रा का निधन हो गय- माउंट एलिजाबेथ अस्पताल(सिंगापुर)
• भारत का वह लूग एथलीट जिसने एशियाई लूग चैंपियनशिप 2012 में स्वर्ण पदक जीता- शिवा केशवन
• वह शहर जहां दूसरा अंतरराष्ट्रीय बाल फ़िल्म महोत्त्सव राजन खोसा की फ़िल्म गट्टू के प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ-कोलकाता (पश्चिम बंगाल की राजधानी)
• वह क्रिकेट टीम जिसके पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर टोनी ग्रेग का निधन हो गया-इंग्लैंड क्रिकेट टीम
• उड़िया भाषा की वह लेखिका एवं उपन्यासकार जिसे वर्ष 2011 का ज्ञानपीठ पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया- डॉ. प्रतिभा राय
• ऑस्ट्रेलिया का वह बल्लेबाज जिसने श्रीलंका के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया- माइकल हसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation