आईएएस, पीसीएस परीक्षाओं के साथ-साथ एक दिवसीय परीक्षाओं की सफलता के लिए रामवाण -नवंबर 2011 अविस्मरणीय महत्त्वपूर्ण तथ्य
• मिस वेनेजुएला वह महिला जिसे मिस वर्ल्ड 2011 चुना गया-इवियन लुनासोल साकरेस कोलमेनारेस
• दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गायक, संगीतकार, फिल्मकार और पद्मभूषण जिसका मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में 5 नवंबर 2011 को निधन हो गया-भूपेन हजारिका
• वह तीन नए तत्त्व जिसे आवर्त सारणी (Periodic Table) में को जोड़ने की मंजूरी 4 नवंबर 2011 को दी गई-डर्मस्टैडटियम, रोंटेजेनियम, कॉपरनिशियम
• वह पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन जिसका 8 नवंबर 2011 को निधन हो गया-रोजर जो फ्रेजर
• वह सेवानिवृत जनरल जिसे मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया-ओट्टो पेरेज मोलीना
• वह शहर जहां 17वां सार्क शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ-अद्दु (मालदीव)
• वह देश जहां 18वां सार्क शिखर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया-नेपाल
• भारतीय मूल का वह अमेरिकी वैज्ञानिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता जिसका मेसाचुसेट्स के कोनकोर्ड में 9 नवंबर 2011 को निधन हो गया-डॉ हरगोबिंद खुराना
• वह भारतीय विधि विशेषज्ञ जिसे दूसरे कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग का सदस्य चुना गया-नरेन्द्र सिंह
• अफगानिस्तान की वह महिला जिसका चयन वर्ष 2011 के सहिष्णुता व अहिंसा को प्रोत्साहित करने के लिए यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार के लिए किया गया-अनारकली होलारयार
• पाकिस्तान की वह 13 वर्षीय बालिका जिसे अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2011 के लिए नामांकित किया गया-मलाला यूसुफजई
• चीन का वह जनरल जिसे पाकिस्तान के नागरिक सम्मान निशान-ए- इम्तियाज (सैन्य) से सम्मानित किया गया-होउ शुसेन
• भारत का वह अधिकारी जिसे संयुक्त राष्ट्र की संयुक्त निरीक्षण इकाई (जेआईयू) का निरीक्षक निर्वाचित किया गया-ए गोपीनाथन
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पहला विदेशी कोच नियुक्त किया गया-मिकी आर्थर
• भारतीय मूल का वह ब्रिटिश नागरिक जिसे साप्ताहिक अखबार इस्टर्न आई ने औद्योगिक श्रेणी के 101 शक्तिशाली लोगों की सूची में ब्रिटेन का सर्वाधिक शक्तिशाली एशियाई के तौर पर नामित किया-स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल
• वह प्रदेश जहां के विधानमंडल ने राज्य को चार नए राज्यों में बांटने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया-उत्तरप्रदेश
• हिंदी का वह कथाकार जिसे प्रथमश्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान प्रदान किया गया-विद्यासागर नौटियाल
• भारतीय मूल का वह नागरिक जिसे गुयाना का राष्ट्रपति चुना गया-डोनाल्ड रामऔतार
• भारतीय क्रिकेट टीम का वह पूर्व कप्तान जिसे विजडन इंडिया (Wisden India) के संपादकीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-सौरव गांगुली
• वह बॉलीवुड अभिनेता जिसे बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ़ का वर्ष 2013 तक भारत का राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया-आमिर ख़ान
• सरसों की वह संकर प्रजाति जिसे गुजरात के सरदार कृषिनगर दंतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित की-जीएम-3
• वर्ष 2000 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित वह असमिया लेखिका जिसका का गुवाहाटी में 29 नवंबर 2011 को निधन हो गया-इंदिरा गोस्वामी
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation