यहां पर एक ऐसे प्रश्नों की श्रृंखला दी गई है जिनके उत्तर प्रश्नों के सम्मुख उल्लिखित हैं. यह प्रश्नोत्तर देश के अंदर/बाहर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. यह सभी प्रश्न वर्ष 2013 के फरवरी माह की घटनाओं पर आधारित हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर सकते हैं.
• वह देश जिसने अपना तीसरा परमाणु परीक्षण 12 फरवरी 2013 को किया- उत्तर कोरिया
• वह योजना जिसे केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने मुंबई में 9 फरवरी 2013 को शुरू की-राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना
• वह क्रिकेट टीम जिसने लगातार 8वीं बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया-शेष भारत
• वह व्यंग्यकार जिसे वर्ष 2013 का व्यंग्यश्री सम्मान (17वां) प्रदान किया गया-हरि जोशी
• वह लंदन पैरालंपिक-2012 के रजत पदक विजेता एवं पद्मश्री से सम्मानित खिलाड़ी जिसे वैश्विक न्यूट्रीशन कंपनी हर्बलाइफ का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया-गिरीशा एच नगराजेगौड़ा
• सीबीआई का वह पूर्व निदेशक जिसे संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया-अमर प्रताप सिंह
• मलयालम फिल्मों का वह निर्देशक जिसे जेसी डैनियल पुरस्कार (केरल का सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार) हेतु चयन किया गया-जे शशिकुमार
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने सर्वाधिक उम्र वाली विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं-सेरेना विलियम्स
• वह राज्य जिसने लगातार दो वर्षों से पचास करोड़ किलोग्राम से अधिक चाय उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया-असम
• वित्तवर्ष 2012-13 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर दी जाने वाली वह ब्याज दर जिसे केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया- 0.25 प्रतिशत
• वह धन जिसे सर्वोच्च न्यायलय के निर्देशानुसार सहारा ग्रुप द्वारा अपने निवेशकों को वापस करना है-24 हजार करोड़ रूपए
• वह परियोजना जिस पर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत हेग में भारत की विजय हुई-किशनगंगा परियोजना
• वह महिला जो दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं-पार्क ग्यून हे ने
• वह भारतीय शिक्षाविद जिसे अमेरिकी साइंस संस्था टेड के वार्षिक सम्मान से सम्मानित किया गया-डॉ सुगत मित्रा
• वह फिल्म जिसने लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर पुरस्कार-2013 (85वें अकादमी पुरस्कार) में चार पुरस्कार जीते-लाइफ ऑफ पाई
• डॉ नरेन्द्र कोहली का वह उपन्यास जिसका चयन वर्ष 2012 के व्यास सम्मान (22वां) के लिए किया गया-ना भूतो ना भविष्यति
• वह काव्य संग्रह जिसका चयन 21वें व्यास सम्मान के लिए किया गया-आम के पत्ते
• वह सामाजिक कार्यकर्ता जिसे वर्ष 2011 के इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया-इला रमेश भट्ट
• हिन्दी के आलोचक व कवि जिसे साहित्य अकादमी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया-डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
• वह व्यक्ति जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया-अशोक कुमार मुखर्जी
• वे दो फ़िल्में जिन्होंनें स्टार गिल्ड अवार्ड्स-2013 में 7-7 पुरस्कार जीते-विकी डोनर और बर्फी
• वह तिथि जब विश्व रेडियो दिवस मनाया गया-13 फरवरी 2013
• नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वह भारतीय अर्थशास्त्री जिसका चयन फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कमांडर डी लॉ लीजियन डी ऑनर हेतु किया गया-अमर्त्य सेन
• वह व्यक्ति जिसे अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल का कमांडर नियुक्त किया गया-जोसेफ डनफोर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation