यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई. साथ ही इनके उत्तर भी प्रश्नों के सम्मुख दिए गए हैं. यह प्रश्नोत्तर देश के अंदर/बाहर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर सकते हैं. यह सभी प्रश्न वर्ष 2013 के मार्च माह की घटनाओं पर आधारित हैं.
• वह व्यक्ति जिसे सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार -2012 प्रदान किया गया- सितारवादक पंडित रविशंकर.
• वह विषय जिसे संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2013 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का नारा घोषित किया- यह वायदा रहा-अब महिलाओं के प्रति हिंसा मिटाने के लिए काम करेंगें
• ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वर्ष 2015 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप की आयोजन समिति के वह अध्यक्ष जिसका सिडनी में निधन हो गया-जेम्स स्ट्रांग.
• वह देश जहां दुनिया की सबसे ऊंची (20 मीटर) अर्द्धनारीश्वर शिव प्रतिमा का अनावरण किया गया-दक्षिण अफ्रीका
• वह पर्यावरणविद और अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास व संकटमोचन मंदिर के महंत जिसका वाराणसी में निधन हो गया-प्रो. वीरभद्र मिश्र
• वह व्यक्ति जिसे रोमन कैथोलिक चर्च का 266वां पोप (वैटिकन सिटी में) निर्वाचित किया गया-जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो (अर्जेन्टीना)
• ब्रिटेन का वह गिटारवादक और यस बैंड के संस्थापक सदस्य जिसका लंदन में निधन हो गया-पीटर बैंक्स.
• वह नेता जिसने चीन के राष्ट्रपति का पदभार संभाला-शि-जिन्पिंग
• नेपाल का वह प्रधान न्यायाधीश जिसे अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई-खिल राज रेगमी.
• वह भारतीय पत्रकार जिसे समाचार पत्रिका टाइम्स इंटरनेशनल का अंतरराष्ट्रीय संपादक नामित किया गया-बॉबी घोष
• वह हवाई अड्डा जिसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद (एसीआई) ने मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया-अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
• वह नाम जो नेपाल और अमेरिका की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास को दिया गया-शांति प्रयास-2
• मलयालम भाषा की वह काव्य संग्रह जिसे वर्ष 2012 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया-मनलेक्षुतु (Manalezhuthu)
• वह फिल्म जिसे 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया-पान सिंह तोमर
• मलयालम भाषा की वह कवयित्री और सामाजिक कार्यकर्ता जिसके काव्य संग्रह मनलेक्षुतु (Manalezhuthu) को वर्ष 2012 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया-सुगाथा कुमारी
• वह अभिनेत्री जिसे 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में वर्ष 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार हेतु चुना गया-ऊषा जाधव (मराठी फिल्म धाग)
• भारतीय मूल की वह भरतनाटयम कलाकार अमेरिकी नागरिक जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा राष्ट्रीय कला परिषद में 5 वर्ष हेतु नामित किया गया-रानी रामास्वामी
• वह स्थान जहां 5वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया-डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
• उस देश की राष्ट्रीय असेंबली जिसने अपनी आजादी के 66 वर्ष के इतिहास में पहली बार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल (2008-13) पूरा किया-पाकिस्तान
• वह अप्रवासी भारतीय जिसे लंदन में आयोजित एशियन बिजनेस अवार्ड समारोह में वर्ष 2013 के हेल्थकेयर बिजनेसमैन ऑफ दी ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-करतार लालवाणी
• वह वैज्ञानिक जिसे वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार-2012 हेतु चुना गया- प्रो. निबिर मंडल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation