इस वर्ष सीबीएसई से 12वीं का बोर्ड एग्जाम दे रहा हूं। आईआईटी- जेईई करना चाहता हूं। क्या जेईई से पहले पॉलिटेक्निक करना बेहतर होगा?
उमंग मधुकर
आप खुद अपनी क्षमता का सही आकलन करने का प्रयास करें कि क्या बारहवीं स्तर तक के पीसीएम पर आपकी अच्छी पकड है या नहीं? अगर नहीं, तो कोचिंग ज्वाइन करने से पहले फंडामेंटल्स पर मजबूत पकड बनाएं। इसके बाद ही कोचिंग में एडमिशन लेने की सोचें।
पढाई के साथ जॉब
मैंने पीसीएम ग्रुप से बारहवीं करने के बाद बीएससी कर रहा हूं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण आगे पढने के लिए जॉब करनी पडेगी। दुविधा में हूं कि क्या करूं?
भरत यादव
इसमें कोई मुश्किल नहीं है। आप जॉब के साथ-साथ पत्राचार माध्यम से पढाई जारी रख सकते हैं। इसे भी रेगुलर की तरह ही मान्यता प्राप्त है। जहां तक जॉब का सवाल है, तो यदि आप आज की जरूरत के हिसाब से अपनी पसंद के क्षेत्र में कोई शॉर्टटर्म कोर्स कर लें तो आसानी से काम पा सकते हैं। इसके लिए आपको स्थानीय समाचार पत्रों पर नियमित नजर रखनी होगी और अपने संपर्क सूत्रों का भी इस्तेमाल करना होगा। हां, जॉब मिलने के बाद भी आगे की पढाई जरूर जारी रखने का प्रयास कीजिएगा।
फायर इंजीनियरिंग
फायर इंजीनियरिंग में भविष्य बनाना चाहता हूं। इसमें कौन से कोर्स हो सकते हैं।
विनीत जायसवाल
फॅायर इंजीनियरिंग में आप कई तरह के कोर्स करके अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। इस क्षेत्र में होने वाले प्रमुख कोर्स: बीटेक (सेफ्टी ऐंड फायर इंजीनियरिंग), बीई (फायर इंजीनियरिंग) और बीएससी (फायर) हैं।
(कोर्स व करियर से संबंधित अपने सवाल josh@ jagran.com पर आप मेल कर सकते हैं)
अरुण श्रीवास्तव..
Comments
All Comments (0)
Join the conversation