देश में विदेशी कंपनियों की आमद से कॉमर्स का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। हर कंपनी को आज अकाउंट प्रोफेशनल्स की जरूरत है। वैसे तो अकाउंट प्रोफेशन में अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी आ रहे हैं, लेकिन कॉमर्स के विद्यार्थियों का क्रेज ही कुछ और है। यही कारण है कि आर्थिक उदारीकरण के इस दौर में कॉमर्स का दायरा तेजी से बढता जा रहा है। इसलिए कॉमर्स बैकग्राउंड वालों के लिए नौकरी के अवसरों में इजाफा हुआ है। कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट सीए, आईसीडब्लूए, सीएस, डिप्लोमा इन कम्प्यूटर अकाउंटिंग, टैली तथा कॉमर्स में पीएचडी करके अपने बेहतरीन समय की कल्पना कर सकते हैं।
रुचि के अनुसार कोर्स चयन
कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट की सोच सबसे अलग होती है। इसलिए उसे अपनी सोच और रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करना चाहिए। यदि स्टूडेंट टीचिंग प्रोफेशन में जाना चाहता है तो वह सीए, सीएस या फिर आईसीडब्लूए के बारे में कतई न सोचें। उनके लिए इसके अलावा भी बेहतरीन विकल्प होते हैं। कोई भी कोर्स करने से पहले अपने बजट पर जरूर ध्यान दें। कोर्स की अवधि और उस दौरान होने वाले खर्च का आकलन यदि आप कर लेंगे, तो फाइनेंसियल प्रॉब्लम से बच सकते हैं क्योंकि फाइनेंसियल प्रॉब्लम आपकी योजनाओं पर पानी फेर सकती है।
कॅरियर ऑप्शन
कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट के पास कॅरियर के कई ऑप्शन हैं। बैंकिंग फाइनेंस एंड कॉमर्स, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, फोरेंसिक अकाउंटेंट, फाइनेंसियल एलालिसेस, बैंकिंग म्यूचुयल फंड, चार्टेड अकाउंटेंसी(सीए), आईसीडब्ल्यूए, सीएस, बैंक, पॉलिसी एनालिस्ट, टैक्स ऑडीटर तथा विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कालेजों में शिक्षक इत्यादि के रूप में सुनहरा भविष्य ढूंढ सकते हैं। आईसीडब्ल्यूए कोर्स करने के बाद चेयर मैन सीईओ / सीएफओ मैनेजिंग डायरेक्टर, फाइनेंस डायरेक्टर,फाइनेंस कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, कॉस्ट कंट्रोलर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच कर नेम के साथ फेम कमा सकते हैं।
संस्थान चयन में सावधानियां
अच्छे संस्थानों की सूची देखकर फिर संस्थान की पडताल करके संस्थान चयन करें।
बेहतर संस्थान के लिए होम सिकनेस से बचें।
स्कूल से जुडी फैकल्टी को जरूर जानें।
टेलीफोनिक साक्षात्कार के बाद एडमिशन देने की प्रक्रिया से दूर रहें।
स्कूल के मैनेजमेंट के बारे में पडताल जरूर कर लें।
स्टूडेंट रुचि वाले संस्थान में ही प्रवेश को वरीयता दें।
स्कूल के पूर्व परिणामों का आकलन करना न भूलें।
प्लेसमेंट के बारे में जरूर जानकारी कर लें।
जोश डेस्क
कॉमर्स एडमिशन के लिए स्ट्रेटेजी
देश में विदेशी कंपनियों की आमद से कॉमर्स का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation