यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 29 अक्टूबर से 4 नवंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. वर्ष 2012 का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार किस कंपनी को प्रदान किया गया? इसकी जानकारी नवंबर 2012 के प्रथम सप्ताह में दी गई.
a. मुथूट फाइनेंस
b. मनापुरम फाइनेंस
c. एचडीएफसी लिमिटेड
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) मुथूट फाइनेंस
2. जनरल मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार शेवरले _________को 2 नवंबर 2012 को लांच किया. निम्नलिखित विकल्पों में से चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए.
a. स्पार्क यु-वा
b. सेल यु-वा
c. बीट यु-वा
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) सेल यु-वा
3. रेंडम हाउस और ब्रिटेन के पेंग्विन बुक्स ने विश्व की सबसे बड़ी प्रकाशन कंपनी की स्थापना हेतु आपस में विलय करने के लिए अक्टूबर 2012 के अंतिम सप्ताह में एक समझौता किया. रेंडम हाउस निम्नलिखित में से किस देश की कंपनी है?
a. जर्मनी
b. अमेरिका
c. फ्रांस
d. न्यूजीलैंड
Answer: (a) जर्मनी
4. कंप्यूटर निर्माता कंपनी एप्पल ने भारतीय बाजार में एक आईफोन 2 नवंबर 2012 को लांच किया. निम्नलिखित में से इस वर्जन का क्या नाम है?
a. आईफोन-5
b. आईफोन-7
c. आईफोन-3
d. आईफोन-4
Answer: (a) आईफोन-5
5. टाटा समूह की रीयल एस्टेट कंपनी को वर्ष 2012 के सैप एस अवार्ड फॉर कस्टमर इफेक्टिवनैस से निम्नलिखित में से किस कंपनी को सम्मानित किया गया? यह जानकारी नवंबर 2012 को दी गए. सैप क्रियान्वयन के द्वारा बेहद आधुनिक इनोवेशन आपूर्ति करने और कारोबार को अधिक मूल्यवान बनाने वाले उद्यमों को सम्मानित करने हेतु एस अवॉर्ड दिए जाते हैं.
a. टाटा इंटरप्राइज
b. टाटा कंसल्टेंसी
c. टाटा फाइनेंस कंपनी
d. टाटा हाउसिंग
Answer: (d) टाटा हाउसिंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation