कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. भारत में शिशुओं के स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों को बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने स्विट्जरलैंड की कंपनी सिंथेस इनकारपोरेशन को 2130 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 95000 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण करने का निर्णय लिया. यह निर्णय 27 अप्रैल 2011 को लिया गया. जॉनसन एंड जॉनसन किस देश की कंपनी है?
a. अमेरिकी
b. फ़्रांस
c. जर्मनी
d. ब्रिटेन
Answer: (a) अमेरिकी
2. पावर बैकअप के उपकरण बनाने वाली कंपनी ओकाया पावर लिमिटेड ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर किसे बनाया? ओकाया पावर लिमिटेड ने इस निर्णय की जानकारी 28 अप्रैल 2011 को दिया.
a.भारत
b. जहीर खान
c. कमल हासन
d. ओमपुरी
Answer: (a) भारत
3. शेयर और वायदा बाजार नियामक परिषदों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईओएससीओ) की एशिया-प्रशान्त इकाई का अध्यक्ष किस भारतीय को बनाया गया? इस निर्णय की जानकारी 26 अप्रैल 2011 को दी गई.
a. सी रंगराजन
b. सीबी भावे
c. यूके सिन्हा
d. ओपी भट्ट
Answer: (c) यूके सिन्हा
4. बैटरी बनाने वाली बेस बैट्रीज 400 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से अपना दूसरा कारखाना कहां लगाने का निर्णय लिया. यह दक्षिण पूर्व एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कारखाना होगा.
a. हैदराबाद
b. चेन्नई
c. सिकंदराबाद
d. बंगलौर
Answer: (b) चेन्नई
5. एप्पल और गूगल एंड्रॉयड से मिल रही चुनौती के कारण ब्लैकबेरी निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने अपने एप्लीकेशंस संग्रह में वृद्धि करने के लिए एप्लीकेशन बनाने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी टंगल का अधिग्रहण कर लिया. सॉफ्टवेयर कंपनी टंगल कहां स्थित है? यह अधिग्रहण 29 अप्रैल 0211 को किया गया.
a. मांट्रियल
b. पर्थ
c. वाशिंगटन
d. केपटाउन
Answer: (a) मांट्रियल
6. शेयर और वायदा बाजार नियामक परिषदों के अंतरराष्ट्रीय संगठन आईओएससीओ के 36वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 17 से 21 अप्रैल 2011 के मध्य किया गया. यह आयोजन कहां हुआ?
a. पाकिस्तानके इस्लामाबाद में
b. पापुआ न्यू गुएना में
c. फिलीपीन्स के मनीला में
d. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में
Answer: (d) दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation