कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा शिशु अस्पताल बनाने हेतु बेंगलूर स्थित नारायण हृदयालय अस्पताल का किस संस्था से समझौता हुआ है? 15 दिसंबर 2011 को हुए करार के अनुसार यह अस्पताल मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में बनाया जाना है.
a. सोसायटी फॉर रिहेबिलिटेशन ऑफ स्ट्रीट चिल्ड्रेन
b. विश्व स्वास्थ्य संगठन
c. सोसायटी फॉर रिहेबिलिटेशन ऑफ क्रिपल्ड चिल्ड्रेन
d. भारतीय शिशु स्वास्थ्य आयोग
Answer: (c) सोसायटी फॉर रिहेबिलिटेशन ऑफ क्रिपल्ड चिल्ड्रेन
2. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया? नए प्रबंध निदेशक 31 दिसंबर 2011 को सेवानिवृत हो रहे ई श्रीधरन का स्थान लिया.
a. मंगू सिंह
b. कपिल सहोता
c. विजेंद्र यादव
d. आरके राघवन
Answer: (a) मंगू सिंह
3. जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में प्रथम बार टेबलेट पीसी लांच किया. सोनी ने 14 दिसंबर 2011 को वाईफाई कनेक्टिविटी से लैस टेबलेट के दो मॉडल एस और पी भारतीय घरेलू बाजार में उतारा. सोनी के दोनों टेबलेट पीसी एस और पी किस प्लेटफॉर्म पर आधारित है?
a. एंड्रायड
b. सिम्बियन
c. माइक्रोसॉफ्ट
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) एंड्रायड
4. अमेरिका की सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन और उद्यमी _ _ _ _ _ ने अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण हेतु स्ट्रैटोलांच सिस्टम्स की स्थापना की. अमेरिका के अल्बामा स्थित हंट्सविली में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पूर्व प्रमुख इंजीनियर गैरी वेंट्ज के नेतृत्व में 14 दिसंबर 2011 को स्ट्रैटोलांच सिस्टम्स की स्थापना की गई.
a. रूपर्ट मर्डोक
b. बर्ट रूटन
c. बिल गेट्स
d. रिचर्ड ब्रैंसन
Answer: (b) बर्ट रूटन
5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच प्रसारण अधिकार धारक किस कंपनी से अनुबंध रद्द कर दिया? बीसीसीआइ की कार्य समिति की आपात बैठक में 12 दिसंबर 2011 को यह निर्णय लिया गया.
a. निंबस
b. ईएसपीएन
c. जी स्पोर्ट्स
d. चैनल 9
Answer: (a) निंबस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation