जेल हेडक्वार्टर, एमपी ने गेस्ट फैकल्टी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 12 अगस्त 2016 (सांय 05 बजे) तक कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या - 12169/2016
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 12 अगस्त 2016 (सांय 05 बजे)
रिक्तियों के विवरण:
गेस्ट फैकल्टी (सुपरवाइज़र) - 02 पद
गेस्ट फैकल्टी (कार्पेंटर) - 02 पद
गेस्ट फैकल्टी (वायरमैन) - 02 पद
गेस्ट फैकल्टी (ट्रैक्टर मेकैनिक) - 02 पद
गेस्ट फैकल्टी (इंजीनियरिंग डिज़ाइन/गणित) - 02 पद
गेस्ट फैकल्टी (जनरल स्टडीज़) - 02 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
गेस्ट फैकल्टी (सुपरवाइज़र) - उम्मीदवार को मेट्रीक्यूलेशन या समकक्ष के साथ इंजीनियरिंग में उपाधि/डिपलोमा पूर्ण की होनी चाहिए तथा साथ में संबंद्धित क्षेत्र में 05 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर उसे “सुपरिंटेंडेंट, डिस्ट्रीक्ट जेल, बैतूल/धार’ पर 12 अगस्त 2016 (सांय 05 बजे) तक भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ पर क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation