मैं कला वर्ग से बारहवीं का छात्र हूं। कम्प्यूटर से आईटीआई करना चाहता हूं इसमें जॉब के विकल्प और भविष्य के बारे में बताएं
पद्माकर सिन्हा, सहरसा
कम्प्यूटर से आईटीआई करने का विचार अच्छा है। आज हर तरफ कम्प्यूटर से काम-काज हो रहा है, इसलिए यह कोर्स करने के बाद आपको अपने आस-पास के शहरों में स्थित कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल सकती है। बेहतर होगा कि आप कम्प्यूटर के दो क्षेत्रों-हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में से कोई एक चुन लें और उसमें विशेषज्ञता हासिल करें। इससे आपको नौकरी पाने और आगे बढने में मदद मिलेगी। अगर आप हार्डवेयर का काम चुनते हैं, तो आप विभिन्न कंपनियों में कम्प्यूटर असेंबल करने, उसकी खराबी दूर करने आदि का काम कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर का काम चुनने पर आपको कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग से जुडे काम करने पडेंगे। दोनों ही क्षेत्रों में काम की कमी नहीं है। आप चाहें, तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते हैं।
मैं कला वर्ग से बारहवीं का छात्र हूं, कम्प्यूटर से आईटीआई करने के बाद जॉब के के बारे में बताएं
मैं कला वर्ग से बारहवीं का छात्र हूं कम्प्यूटर से आईटीआई करना चाहता हूं इसमें जॉब के विकल्प और भविष्य के बारे में बताएं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation