उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 32,500 इंस्ट्रक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduparishad.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.
आवेदकों को परीक्षा शुल्क को चालान के रूप में दे सकते हैं जोकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा करना होगा. एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपया जबकि सामान्य श्रेणी के लिए 200 रुपया निर्धारित है.
हालाँकि उक्त रिक्तियां राज्य के सभी जिलों के लिए है लेकिन नियुक्ति के दौरान उस जिले के निवासियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी जहाँ की लिए उक्त रिक्तियां मौजूद है.
राज्य में करीब 33 हजार जूनियर हाई स्कूल है और इन स्कूलों में इंस्ट्रक्टर पदों पर नियुक्त किया जाना है. हालाँकि उक्त पद कॉन्ट्रैक्ट आधार पर है लेकिन मानदेय के तौर पर इन्हें 7000 रुपया प्रति महीने दी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation